संबंधित खबरें
खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
India News (इंडिया न्यूज़), Kiara Advani and Sidharth Malhotra 1st Wedding Anniversary: बॉलीवुड के पावर कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज यानी 7 फरवरी को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रहें है। इस कपल की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। बता दें कि फिल्म शेरशाह के सेट शुरू हुआ इनका प्यार परवान चढ़कर हमसफर बनने की मंजिल तक पहुंचा। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी फैंस के साथ बॉलीवुड के लिए भी हैरान करने वाला था, क्योंकि इनके रोमांस की किसी को कानों-कानों भनक तक नहीं लग पाई थी। तो यहां जानिए सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात से लेकर शादी तक की कैसी रही लव स्टोरी।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी भले शेरशाह की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी, लेकिन इनकी पहली मुलाकात लस्ट स्टोरी के सेट पर हुई थी। जहां दोनों ने पहली बार एक-दूसरे को देखा था। इसके बाद इनकी जोड़ी फिल्म शेरशाह के लिए फाइनल कर दी गई। शेरशाह में दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर जितनी जानदार लगी, पर्दे के पीछे भी हाल कुछ ऐसा ही था। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई, थिएटर्स में रिलीज हुई और हिट भी हो गई, लेकिन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की कहानी तो अभी बस शुरू हुई थी।
एक फिल्म के सेट पर शुरू हुआ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांस अब सीरियस होने लगा था। दोनों बड़े सेलिब्रिटी थे और ऐसे में मीडिया की नजरों से बचकर एक- दूसरे से मिलते थे, लेकिन इन्होंने परिवार और दोस्तों से भी अपनी रिलेशनशिप छिपाकर रखा। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉफी विद करण में एक बार खुलासा किया था कि कियारा आडवाणी से मिलने के लिए वो बॉलीवुड की पार्टियों को चुनते थे, जहां किसी को उन पर शक न हो। एक बार तो सिद्धार्थ बुरी तरह बीमार थे, लेकिन फिर भी वो एक पार्टी में गए, क्योंकि वहां कियारा आडवाणी आने वाली थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस बार करण जौहर की बर्थडे पार्टी में मिले थे। इस पार्टी से ही दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह उड़ने लगी थी, क्योंकि पार्टी के दौरान कियारा अपने हाथ से सिद्धार्थ को खाना खिलाते हुए नजर आई थीं और कई लोगों ने उन्हें नोटिस भी किया था। करण जौहर की नजर भी इनके रोमांस पर पड़ी थी और उन्होंने तो इनके शादी तक की भविष्यवाणी कर दी थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेहद फिल्मी अंदाज में कियारा आडवाणी को शादी के लिए प्रपोज किया था। एक्टर अपने परिवार के साथ कियारा को रोम ट्रिप पर ले गए थे, जहां उन्होंने कैंडल लाइट डिनर अरेंज किया था। खाना खाने के बाद दोनों टहलने के लिए निकल गए। इस बीच अचानक झाड़ियों से एक वायलिन बजाता हुआ इंसान अचानक बाहर निकला और एक धुन बजाने लगा। वहीं, दूसरी तरह एक्टर का भतीजा छिपकर इनका वीडियो शूट कर रहा था।
कियारा आडवाणी कुछ समझ पातीं इससे पहले सिद्धार्थ अपने घुटनों पर बैठ गए और कियारा को शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। एक्टर ने अपनी लेडी लव को शेरशाह का डायलॉग- “दिल्ली का सीधा- साधा लौंडा हूं” बोलते हुए प्रपोज किया। इतना सुनते ही कियारा हंस पड़ीं और तुरंत सिद्धार्थ का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के लिए वैलेंटाइन वीक को चुना। साल 2023 में रोज डे के मौके पर 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की। इस शाही शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था। शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने अपने जयमाला का वीडियो शेयर कर शादी की घोषणा की थी, जो महीनों तक चर्चा में रहा था। वहीं, अब कपल शादी की पहली सालगिरह मना रहा है।
View this post on Instagram
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.