‘KSBKBT 2’ Maha Twist Today Episode: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का हाई-वोल्टेज ड्रामा लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा, शो के मजेदार ट्विस्ट TRP में छप्परफाड़ देने वाले हैं. एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) में आप आजे के आने वाले एपिसोड में देखेंगे की गौतम परी को किसी भी हाल में केस जीतने नहीं देगा और वो तुलसी के सामने दावा करेगा की वो पूरे परिवार को तबाह कर देगा.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler Today
‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ Spoiler 29 January 2026: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का फेमस टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस समय TRP पर जोरदार धमाका मचा रहा है, शो का हाई-वोल्टेज ड्रामा लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है, मेकर्स शो को और भी ज्यादा चटपटा और मजेदार बनाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (KSBKBT 2) में अब तक आपने देखा कि तुलसी और मिहिर अपनी बेटी परी को इंसाफ दिलाने की कोशिश मे लगे हुए है लेकिन गौतम ऐसा ना होने की पूरी कोशिश कर रहा है, कोर्ट में परी के पहले पति की बात करके गौतम साबित करता है कि परी गलत है और वो अपने पहले पती पर भी मारपिट का झूठा आरोप लगा चुकी है. कोर्ट में परी का पहला पति भी उसके खिलाफ गवाही देता है. बेटे को अपनी बहन के खिलाफ देखकर तुलसी का दिल चकनाचूर हो जाता है और वो खूब आंसू बहाती है. वही कोर्ट के बाहर गौतम, तुलसी से कहता है कि अगर उसकी जगह ये केस करण लड़ता, तो तुलसी उसका जरुर सपोर्ट करती. इस बात पर मिहिर को गौतम घटिया बोलता है, लेकिन गौतम मिहिर को तगड़ा जवाब देता है कि और कहता है कि आपको अपनी दूसरी पत्नी को घूमाने से ही फुर्सत नहीं मिलती. वहीं अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी में एक बेहद धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जो शो की TRP को आसमान तक पहुंचाने वाला है.
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (KSBKBT 2) के आज आने वाले एपिसोड में आप देखेगे कि परी को कोर्ट में जलील करने के बाद गौतम खुश होने वाला है. वहीं गौतम कोर्ट के बाहर अपने ही माता पिता को चैलेंज भी करने वाला है. परी ये बात जानकर बेहद घबरा जाएगी कि रणविजय उसकी बेटी को उससे दूर करने की कोशिश करने वाला है और वो इस बात पर खूब आंसू बहाएगी. लेकिन तुलसी उसे संभालेगी और उससे वादा करेगी की वो अपनी बेटी मदद जरूर करेगी और उसे इंसाफ जरूर दिलाएंगी. कोर्ट में रणविजय गौतम के साथ मिलकर साबित करने की कोशिश करेगा कि परी एक बुरी मां है और वो अपनी बेटी को नहीं संभाल सकती है. रणविजय की बातों को सुनने के बाद जज भी परी के खिलाफ होने वाली है.
एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (KSBKBT 2) तके अपकमिंग ट्विस्ट में आप देख सकते हैं कि गौतम तुलसी को धमकी देने वाला है. गौतम कहेगी कि वो परी के साथ-साथ पूरेपरिवार को तबाह करने वाला और किसी को भी चैन से नहीं बैठने देगा. दूसरी ओर तुलसी यह बात जानकर परेशान हो जाएगी की बापजी की पोती शांति निकेतन आने वाली है. वही परिवार के सभी लोग तुलसी को घर वापस लाने के लिए मनाएंगे, जिसके बाद एक बार फिर तुलसी शांति निकेतन लौटने वाली है. शांति निकेतन में फिर से तुलसी मिहिर की पत्नी होने का ड्रामा करना होगा. ये बात जानकर नॉयना का दिमाग खराब होगा और वो जल फुक जाएंगी. वही तुलसी के सामने नॉयना मिहिर पर हक जताएगी. लेकिन मिहिर तुलसी का पति होने का खूब दिखावा करेगा.
BE Vs BTech: इंजीनियर बनने की चाह रखने वाले छात्रों के मन में अक्सर यह…
केवल क्रेडिट कार्ड पर ही निर्भर हो जाना आपको कई बार कर्ज में भी झोंक…
Shilpi Raj New Bhojpuri Song: सिंगर शिल्पी राज का तड़कता भड़कता नया भोजपुरी गाना ‘लहंगवा…
UGC Bill 2026: यूजीसी ने 13 जनवरी 2026 को इक्विटी एक्ट 2026 रेगुलेशंन लागू किया…
UGC regulations: सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए इक्विटी रेगुलेशन 2026 पर पूरी तरह रोक…
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र में शोक की लहर है, बारामती में राजकीय…