संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Leo Advance Booking, दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर यानी कि आज थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग की कलेक्शन को सामने रख चुकी है। जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 16 से 20 लाख तक की टिकट भेजी है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह आंकड़ा इस साल की सबसे बड़ी फिल्म से भी आगे निकल गया है।
बता दे की विजय थलापति की फिल्म रिलीज होने वाली है। ऐसे में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। जिसमें साफ पता चलता है कि उन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म “जवान” को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही ‘लियो’ को लेकर साउथ में अलग ही क्रश नजर आ रहा है।
इसके साथ ही बता दे की विजय की फिल्म ‘लियो’ एडवांस बुकिंग के मामले में कर्नाटक और केरल की रिकॉर्ड को भी तोड़ती है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने केरल में एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि ‘लियो’ ने प्री सेल में ही टिकट बेचकर केरल में 13 करोड़ का बिजनेस कर लिया हैं। वही खबरों के मुताबिक कर्नाटक के आंकड़े को देखा जाए तो वह 25 करोड़ तक पहुंच चुका है। जिसे देखते हुए दोनों राज्यों में फिल्म को हिट बताया जा रहा है।
विजय कि फिल्म ‘लियो’ के ऑल ओवर इंडिया एडवांस बुकिंग की बात की जाए। तो अब तक 16 लाख से ज्यादा टिकटों को बेचा जा चुका है। ऐसे में फिल्म एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जवान को पीछे छोड़ 15.75 लाख टिकट बची थी।
फिल्म के बारे में बताएं तो यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे लोकेश कनकराज द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। फिल्म के अंदर विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और मैसस्किन जैसे दूसरे सितारों को भी देखा जाएगा। वहीं फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज की जाने वाली है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.