Hindi News / Entertainment / Mahakumbh 2025 Mamta Kulkarni Created A Lot Of Sensation By Getting Caught In The 2000 Crore Drug Case Returned To India After 25 Years Will Now Become Mahamandaleshwar Of Kinnar Akhara

2000 करोड़ के ड्रग केस में फंसकर इस अदाकारा ने मचाई थी खूब सनसनी, 25 साल बाद लौटी भारत, अब किन्नर अखाड़े की बनेगीं महामंडलेश्वर

Mahakumbh 2025: 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं। अभिनेत्री हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Mahakumbh 2025: 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं। अभिनेत्री हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं हैं। जहां उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली है। दरअसल, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है। जिसमें चादरपोशी की रस्म अदा करने के बाद ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि दे दी जाएगी। ममता कुलकर्णी ने संगम तट पर अपने हाथों से पिंडदान किया। शाम को ममता का पट्टाभिषेक समारोह होने जा रहा है। ममता कुलकर्णी ने साल 2012 में भी कुम्भ में स्नान किया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वे 2025 में भी कुम्भ स्नान करेंगी जिसका वादा उन्होंने पूरा किया है। आइये जानें की ममता 25 सालों तक कहां थीं?

भारत छोड़े हुए 25 साल

90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत अदाकारा ममता कुलकर्णी को भारत छोड़े 25 साल हो गए हैं। अब हाल ही में दो दशक बाद ममता भारत वापस लौट आई हैं। वे कुम्भ स्नान को लेकर बहुत उत्सुक रहीं हैं। आपको बता दें कि, ममता एक खास मकसद से भारत वापस आई हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में 2000 करोड़ के ड्रग्स केस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसका कारण बताया है। ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ममता कुलकर्णी साल 2000 में भारत छोड़कर विदेश शिफ्ट हो गई थीं। सालों तक गुमनामी में रहने के बाद अचानक 2015-2016 के बीच उनका नाम सुर्खियों में आया, वजह थी 2000 करोड़ के ड्रग्स केस से उनका कनेक्शन। एक्ट्रेस के खिलाफ ड्रग्स केस में शामिल होने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। साल 2024 में ममता को इस केस से राहत मिली है।

रणवीर सिंह की राह पर चल पड़े शाहरुख खान, बीवी का हार पहनें आए नजर, लुक देखकर दीवाने हो गए फैंस

Mahakumbh 2025

महाकुंभ में गुस्से से बौखलाए साधू बाबा, वकील साहब पर धड़ाधड़ बरसाए झापड़, हेलमेट उतारकर फेंका, वीडियो वायरल

ड्रग्स केस पर बोलीं ममता

अब ममता कुलकर्णी ने एक दशक पुराने ड्रग्स केस के बारे में सब सच बता दिया है। साल 2014 में ममता कुलकर्णी का नाम अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग्स केस में शामिल होने की वजह से चर्चा में आया था। अब CNN News 18 से बातचीत में एक्ट्रेस ने खुद ही यह खुलासा किया है कि विक्की उनके पति नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने ड्रग्स केस का सच भी बताया है। उनका कहना है कि 2014 में वह एक मीटिंग में शामिल हुई थीं, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि विक्की किससे मिल रहे थे। ममता ने कहा- ‘मैं विक्की को जानती थी। 2014 में जब पुलिस ने इस मामले का जिक्र किया तो मैं उससे मिलने केन्या गई थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह वहां किससे मिल रहा था। मेरा नाम ड्रग केस में शामिल था, लेकिन मेरा उसके कारोबार से कोई संबंध नहीं था। अब कोर्ट ने मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया है।’

महाकुम्भ में आध्यात्मिक धरोहर का सजीव प्रदर्शन, यह खास चीज बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

Tags:

mahakumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue