Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Shivani Singh के नए भोजपुरी गाने ‘पिये वाला माजा रहिह’ ने उड़ाया गर्दा! माही श्रीवास्तव की बोल्ड अदाओं पर फिदा हुआ यूपी-बिहार

Shivani Singh के नए भोजपुरी गाने ‘पिये वाला माजा रहिह’ ने उड़ाया गर्दा! माही श्रीवास्तव की बोल्ड अदाओं पर फिदा हुआ यूपी-बिहार

Bhojpuri Song ‘Piye Wala Maza Rahiha’ Released: माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का भोजपुरी गाना 'पिये वाला माजा रहिह' रिलीज हो चुका है और इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है और इंटरनेट पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा हैं. गाने में माही श्रीवास्तव की बोल्ड और कातिलाना अदाओं को लोग क्रेजी हो गए हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 26, 2026 14:35:27 IST

Mobile Ads 1x1

Shivani Singh New Bhojpuri Song Released: शिवानी सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद फेमस गायक में से एक है, उनकी दिलकश अवाज लोगों के दिलों को छू जाती है. यहा वजह है कि जब भी शिवानी सिंह का गाना रिलीज होता है, तो वो पूरे सोशल मीडिया पर छा जाता है और इंटरनेट पर ट्रेंडिंग लिस्ट पर छा जाता है. ऐसे ही एक बार फिर हुआ हैं. शिवानी सिंह का नया भोजपुरी गाना यूट्यूब पर गर्दजजा उड़ा रहा है और इस गाने में माही श्रीवास्तव ने अपनी बोल्ड और कातिलाना अदाओं का तड़का लगाया है.

शिवानी सिंह के नए गाने ने उड़ा दिया इंटरनेट पर गर्दा

शिवानी सिंह के नए गाने ‘पिये वाला माजा रहिहs’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है., इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव गुलाबी रंग की साड़ी और ब्लाउज पहने अपनी कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती नजर और रही है, एक्ट्रेस की बोल्ड अंदाज पूरे यूपी-बिहार के दिलों पर चक्कू छुरिया चलाकर लोगों को घायल करती नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में आप देख सकते है कि माही श्रीवास्तव अपने हसबैंड से बाजार से कुछ चीजे खरीद के लाने के लिए कहती है. लेकिन उनका हसबैंड बाजार जाने के लिए आना कानी करता है. 

माही श्रीवास्तव ने लगाया गाने में अपनी कातिलाना अदाओं का तड़का

भोजपुरी गाने ‘पिये वाला माजा रहिहs’ के वीडियो में माही श्रीवास्तव एपने पति को मनाते हुए कहती है कि…. नई नोहर बानी अभी जे कनिया, जाइ के मन नाही करे दुकनिया, गरम ना ठंडा एकदम ताजा रहिहा, राजा हमर राजा रहिहा, पिये वाला माजा रहिहा…’ गाने का वीडियो बेहद रोमांस से भरा है और माही श्रीवास्तव की अदाए गाने को और भी ज्यादा रोचक बना रही हैं. इसके अलावा गाने में सिंगर शिवानी सिंह अपनी सुरीली आवाज में शमां बांधा दिया है. गाने के लिरिक्त गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और म्यूजिक संगीतकार विक्की वॉक्स ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, पीआरओ ब्रजेश मेहर, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं. डीआई रोहित सिंह, गाने का प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है. 

शिवानी सिंह ने किया फैंस को धन्यवाद

अपने भोजपुरी गाने ‘पिये वाला माजा रहिहs’ को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मैं इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए बहुत खुश हूं. क्योंकि यह गाना बहुत ही प्यारा है, जो मेरे दिल को छू गया है .यह गाना मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा. वहीं गायक शिवानी सिंह अपने इस गाने के लिए कहा ‘यह गाना गाने में मुझे बहुतअआनंद आया है. इतना प्यारा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से थैंक यू और गाने को पसंद करने सभी फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद.’

MORE NEWS