ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Malaika Son Arhaan Birthday: मलाइका ने बेटे के 21वें जन्मदिन को मिडनाइट किया सेलिब्रेट, तस्वीरें की शेयर

Malaika Son Arhaan Birthday: मलाइका ने बेटे के 21वें जन्मदिन को मिडनाइट किया सेलिब्रेट, तस्वीरें की शेयर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : November 9, 2023, 11:35 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Malaika Son Arhaan Birthday: मलाइका ने बेटे के 21वें जन्मदिन को मिडनाइट किया सेलिब्रेट, तस्वीरें की शेयर

Malaika Son Arhaan Birthday

India News (इंडिया न्यूज़), Malaika Son Arhaan Birthday, दिल्ली: खान परिवार का कपल जिसका तलाक हो चुका है, यानी कि मलाइका अरोड़ा अरबाज खान भले ही इस कपल का तलाक हो गया हो लेकिन वह अपने बेटे अरहान की को पेरेंटिंग करते हैं। वही बता दे कि आज अरहान पूरे 21 साल के हो चुके हैं और इस खास मौके पर मलाइका ने कुछ खास तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बेटे के बर्थडे पर शेयर की खास तस्वीर

बता दे की मालिका अपने बेटे अरहान के बर्थडे के मौके पर गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर चुकी है। जिसकी कैप्शन के साथ उन्होंने अपने बेटे संग तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने अरहान की मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है। मालिका द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में अरहान अपनी मां के आगे चलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, “मां हमेशा आपका साथ देती हैं मेरे बच्चे… मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं” तस्वीर में मालिका ग्रे सूट के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहने हुए देखी जा सकती है। जिसके साथ उन्होंने लाल लिपस्टिक लगाई है। वही इस दौरान अरहान ने ब्लैक आउटफिट के ऊपर टैंग जैकेट को कैरी किया है।

दिल छूने वाले कैप्शन के साथ तस्वीर की शेयर

वहीं अपनी दूसरी शेयर की गई तस्वीर में मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “मेरे बेबी बॉय को शुभकामनाएं, आज 21 साल” इस तस्वीर के अंदर मां बेटे को मैचिंग आउटफिट पहने हुए देखा जा सकता है। जो की एक ब्लैक आउटफिट है।

कौन है मलाइका और अरबाज का बेटा अरहान

मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान की बात की जाए तो वह अपनी मां मालिका के साथ क्लोज बॉन्डिंग रखते हैं। बता दे की अरहान का जन्म 2002 में हुआ था। वही 2016 में कपल के अलग होने के बाद उन्होंने अपने बेटे की को पेरेंटिंग की है। इसके साथ ही बता दे की अरहान फिलहाल यूएस में पढ़ाई कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Arbaaz KhanArhaan KhanIndia News EntertainmentMalaika AroraMalaika Arora Instagram

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT