Hindi News / Entertainment / Mouni Injured Users By Flaunting Figure In Golden Dress In Cannes

Mouni Roy: कान्स में मौनी ने गोल्डन ड्रेस पहन फिगर फ्लॉन्ट कर यूजर्स को किया घायल

India News (इंडिया न्यूज़), Mouni Roy , दिल्ली:  ‘नागिन’ फेम्ड बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंंट पर Maison Geyanna Youness की आउटफिट में फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ फोटो शेयर कर कैप्शन में  लिख, “जीवन साहस, भय, असफलता, दृढ़ता और जीत की कहानी है। जीवन में सपने, इच्छाएं, नियति […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mouni Roy , दिल्ली:  ‘नागिन’ फेम्ड बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंंट पर Maison Geyanna Youness की आउटफिट में फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ फोटो शेयर कर कैप्शन में  लिख, “जीवन साहस, भय, असफलता, दृढ़ता और जीत की कहानी है। जीवन में सपने, इच्छाएं, नियति और कठिनाइयाँ इसे एक जादुई और सार्थक यात्रा बनाती हैं। कान्स आरएन एक्स में मेरा जीना” ये साबित कर दिया है कि बात जब फैशन की हो, तो उन्हें टक्कर दे पाना आसान नहीं है। फिलहाल बता दें, मौनी कान्स में अपने हुस्न का परचम लहरा रही है। जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देख यूजर्स के लिए दिल को संभालना मुश्किल सा हो गया है।

सुनहरी पोशाक पहन मौनी ने लगाया आग

सोशल मीडिया वायरल तस्वीरों में मौनी रॉय सुनहरे रंग यानी गोल्डन कलर का  फ्लोई साटन स्कर्ट के साथ गोल्डन कढ़ाई किया हुआ सफेद ट्यूब टॉप पहन रखा था। साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमम मेकअप के साथ बालों में स्लीक लो पोनी बना रखा है। आउटफिट में अलग अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं ।

‘आदित्य का खुल गया था ये राज, इसलिए गैंगरेप के बाद मार…’, दिशा सालियान केस में वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा! देशभर में मचा हड़कंप

Mouni Roy

मौनी की वायरल फोटो देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

बता दें, मौनी आए दिन अपने स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज से लोगो के होश उड़ा सुर्खियां बटोरती रहती हैं। और ऐसा मौनी ने पहली बार नहीं किया है। अभिनेत्री अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैशन का नया अंदाज दिखा अपने फैंस को हैरान कर देती है। वही मौनी के फैंस अभिनेत्री की इन तस्वीरों लाइक करने के साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने रेड कार्पेट पर ब्लैक टॉप और व्हाइट जीन्स पहन ढाया कहर

Tags:

CannesCannes Film FestivalCannes Film Festival 2023Mouni Royकान्स फिल्म फेस्टिवल
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue