India News (इंडिया न्यूज़), Mouni Roy Visit Adiyogi Shiv: बी टाउन एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस आदियोगी शिव (Adiyogi Shiv) के दर्शन करने पहुंची हैं, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।

महादेव की भक्ति में लीन दिखीं मौनी रॉय

आपको बता दें कि एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में मौनी रॉय कोयंबटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा के दर्शन करती नजर आ रहीं हैं। इस मौके पर मौनी पिंक कलर के सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। पहली फोटो में शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में वो शिव भक्ति में लीन दिखाई दे रहीं हैं।

मौनी रॉय ने महादेव पर चढ़ाया जल

एक अन्य फोटो में मौनी महादेव को जल चढ़ाती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ मौनी रॉय ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “तुम मेरे आदि, तुम ही मेरे अनंत, शिव शिव।” इसके आगे ईशा फाउंडेशन को लेकर उन्होंने लिखा, “हर बार की तरह एक शानदार अनुभव। मुझे आश्रम जाना बहुत अच्छा लगता है। यह मेरा सुरक्षित स्थान है, जब मैं वहां रहती हूं, तो मुझे जो आनंद मिलता है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।”

मौनी रॉय का वर्कफ्रंट

मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली में देखा गया था। इससे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में नजर आई थी। इससे पहले मौनी रॉय ने टीवी पर कई शोज में भी काम किया हुआ है। एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से टेलीविजन पर डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस ने एक लंबा सफर तय किया है। मौनी ने 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

 

Also Read: