India News (इंडिया न्यूज़), MR AND MRS MAHI Release Date, दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार राजकुमार राव और जान्हवी कपूर ने ‘रूही’ में एक साथ काम किया है। वही फिल्मी कपल अब दूसरी बार अपनी आगामी क्रिकेट ड्रामा फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के साथ जल्द दर्शकों के सामने आने वाला हैं। इसके साथ ही बता दें कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा बनी फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज डेट गुरुवार को सामने आ चुकी है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया। तस्वीर नीले रंग के बैकग्राउंड में थी। जिसमें ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
इस साल मई में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव ने आखिरकार ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग पूरी कर ली है। धर्मा प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट में लिखा गया, “और मिस्टर एंड मिसेज माही का समापन हो गया! अंतिम पारी के लिए तैयार, हम जल्द ही आपको आपके नजदीकी सिनेमाघरों में देखेंगे!”
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का डाएक्शन शरण शर्मा ने किया है, जिन्होंने ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ से निर्देशन की शुरुआत की थी, जिसमें जान्हवी लीड रोल में थीं। ये फिल्म हीरू यश जौहर द्वारा बनाई गई है, वही करण जौहर और अपूर्व मेहता ने धर्मा प्रोडक्शंस के लिए फिल्म का काम सभाला है।
ये भी पढ़े: