Hindi News / Entertainment / Mrunal Thakur Announces His New South Movie Will Be Seen With Vijay Deverakonda

मृणाल ठाकुर ने अपनी नई साउथ मूवी की घोषणा, विजय देवरकोंडा संग दिखेगी जोड़ी, देखें तस्वीरें

India News (इंडिया न्यूज़), Mrunal Thakur and Vijay Deverakonda, मुंबई: टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अब साउथ इंडस्ट्री में भी सुपरस्टार्स के साथ काम करती नजर आ रही है। बता दें कि मृणाल ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सुपर 30’ से डेब्यू किया था, जिसके बाद ‘तूफान’, ‘जर्सी’ […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mrunal Thakur and Vijay Deverakonda, मुंबई: टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अब साउथ इंडस्ट्री में भी सुपरस्टार्स के साथ काम करती नजर आ रही है। बता दें कि मृणाल ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सुपर 30’ से डेब्यू किया था, जिसके बाद ‘तूफान’, ‘जर्सी’ और ‘गुमराह’ में नजर आईं थी। लेकिन मृणाल ठाकुर की ये फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। अब इसी बीच मृणाल ठाकुर के फैंस के लिए एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस मृणाल अब साउथ की फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

विजय देवरकोंडा ने साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर

आपको बता दें कि एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने साउथ इंडस्ट्री की तरफ अपना रुख कर लिया है। इसके साथ ही मृणाल ठाकुर ने अपनी नई साउथ मूवी की घोषणा की है। उन्होंने सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ अपनी तीसरी साउथ की फिल्म भी साइन कर ली है और जल्द ही वो फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी। बता दें कि मृणाल श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स की आने वाली फिल्म ‘SVC54’ का हिस्सा बनी हैं।

रणवीर सिंह की राह पर चल पड़े शाहरुख खान, बीवी का हार पहनें आए नजर, लुक देखकर दीवाने हो गए फैंस

Mrunal Thakur and Vijay Deverakonda

मृणाल ने सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर पहली बार विजय देवरकोंडा के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी। इन फोटोज में मृणाल के साथ विजय भी नजर आ रहें हैं।

मृणाल और विजय की पहली बार नजर आएगी जोड़ी

बता दें कि मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी आना वाली साउथ फिल्म से जुड़ी तस्वीरों को शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “एक बहुत ही रोमांचक यात्रा में पहला कदम, श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका है और मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।”

Tags:

Mrunal ThakurVijay Deverakonda

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue