Neha Kakkar New Song Out: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के लाखों दीवाने हैं। उनकी क्यूटनेस और आवाज से वह सबको अपना दीवाना बना लेती हैं। उनका हर गाना आते ही छा जाता है। नेहा कक्कड़ एक और गाना रिलीज हुआ है। जो कि हर बार कि इस बार भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। नेहा कक्कड़ के अलावा इन गाने में यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दं कि नेहा कक्कड़ का यह नया गाना फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। हालांकि कक्कड़ ने गाने के बोल बदल दिए हैं। नेहा का ‘ओ सजना’ एक लव रोमांटिक सॉन्ग है। जिस गाने को जानी ने लिखा है। इसके अलावा तनिष्क बागची ने इस गाने में संगीत दिया है।
Neha Kakkar New Song Out
https://www.instagram.com/reel/CirVjL8j4db/?igshid=NGIzOGRhOTI=
‘ओ सजना’ के रीमेक में नेहा कक्कड़ और धनश्री वर्मा के बीच प्रियांक शर्मा फंसे हुए नजर आ रहे हैं। प्रियांक दोनों के इश्क फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीनों ने सॉन्ग में कमाल के डांस मूव्स किए हैं। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर नेहा कक्कड़ के इस नए गाने कतो रिलीज किया गया है। फिल्म को गाने को खूब लाइक्स मिल रहे हैं। गाने पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/CipWFZeAmDY/?igshid=NGIzOGRhOTI=
Also Read: सामंथा की खराब तबीयत के कारण पोस्टपोन हुई ‘खुशी’ की शूटिंग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.