Neha Kakkar
Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उनका नया गाना रिलीज़ हुआ है, और इस गाने ने उन्हें आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है. गाने का नाम है “लॉलीपॉप कैंडी शॉप.” सोशल मीडिया पर इस गाने में नेहा के स्टेप्स को अश्लील कहा जा रहा है. बता दें कि नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने मिलकर यह गाना बनाया है. उन्होंने इस गाने को गाया और डांस किया है. गाने के बोल टोनी कक्कड़ के हैं. लोग इसे K-pop स्टाइल की नकल करना भी कह रहे हैं.
सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी स्टाइलिंग और कॉन्सेप्ट की आलोचना की, जबकि कुछ ने उनके क्रिएटिव चॉइस का बचाव किया. टोनी कक्कड़ का लिखा और प्रोड्यूस किया हुआ यह ट्रैक कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद ट्रेंडिंग बना हुआ है.
दर्शकों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी, जिसमें गाने पर “अश्लील” लिरिक्स और “अजीब” डांस मूव्स होने का आरोप लगाया गया, साथ ही कोरियन पॉप कल्चर की नकल करने की कोशिश की भी आलोचना की गई. जैसे ही म्यूज़िक वीडियो के कुछ हिस्से ऑनलाइन फैले, कई लोगों ने अपनी नाराज़गी जताई, कुछ ने कोरियोग्राफी को ज़बरदस्ती और अनकम्फर्टेबल बताया, जबकि दूसरों को लिरिक्स पसंद नहीं आए.
Batli Neha Kakkar trying hard to stay relevant by doing this bhang bharosa, she thinks she's cute korean queen 😭
Please someone put the damn lollipop in her mouth & shut her up. pic.twitter.com/jC0hFnksRy
— 2beegha🍁 (@2beeghaa) December 16, 2025
कई दर्शकों ने नेहा के नए लुक पर निराशा जताई, उनका कहना था कि K-pop से प्रेरित स्टाइल अपनाने की उनकी कोशिश ज़बरदस्ती की लग रही थी और उसमें इस जॉनर की आम पॉलिश की कमी थी. सोशल मीडिया यूज़र्स भी पीछे नहीं हटे, एक ने कहा, “जब आप बेकार लगने लगते हैं, तो आप ज़बरदस्ती के हुक, अजीब लिरिक्स और शॉक-वैल्यू परफॉर्मेंस का सहारा लेते हैं.”
What in world is this crap by #NehaKakkar
Has she done any surgery to look even more shorter?
Moreover why she's trying to be fake KOREAN..?
She's landed in between, not Indian nor Korean feel in the song. Married women should stop doing such sh#tpic.twitter.com/3SDuGFUofn— Deepak Sonar (@deepaksonar911) December 16, 2025
वहीं एक यूजर ने लिखा- क्या हो गया बहन, इलाज करा लो अपना. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये क्या लिरिक्स हैं. क्या कैसे सिंगर और क्या बी ग्रैड स्टेप्स हैं. क्यों?’ दूसरे यूजर ने लिखा- इनके गाने और वीडियोज शर्मनाक होते जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये नेहा धाकड़ क्या करना चाहती हैं. भारतीय संस्कृति को किस दिशा में लेकर जा रही हैं. अब देश के युवा इससे क्या ही सीखेंगे. इसी तरह के तमाम कमेंट उनके वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने इंडिया-ओमान बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए बताया कि अब भारत…
Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स रह चुकीं हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने एक…
Vivah Muhurat 2026: साल 2026 में शादियों के लिए शुभ मुहूर्त कब से शुरू हैं?…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है. हिजाब विवाद…
Ananya Panday Golden Dress Look: अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने एक बार फिर अपने स्टाइल…
Vastu tips for home वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के 'ब्रह्मस्थान' को बहुत साफ-सुथरा रखना…