India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan No Entry 2 Movie Update: बॉलीवुड की यादगार फिल्मों की लिस्ट में नो एंट्री (No Entry) का नाम भी शामिल है। साल 2005 में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान अभिनीत फिल्म नो एंट्री ने लोगों को खूब हंसाया था। बोनी कपूर की इस फिल्म में तीनों की तिकड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। बता दें कि साल 2005 में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म नो एंट्री के सीक्वल फिल्म की चर्चा पिछले कई समय से सिनेमाई गलियारों में है। उसके बाद अभी तक इस फिल्म की शूटिंग तो नहीं शुरू हो पाई है, लेकिन इसे कई फेरबदल से गुजरना पड़ा हैं। दरअसल, सलमान खान सहित पुरानी कास्ट को रिप्लेस करने के साथ ही ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं।
No Entry 2
आपको बता दें कि वेलकम टू द जंगल से लेकर हाउसफुल 4 तक में एक ही फिल्म में कई सितारें दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। ये शायद पहली बार होगा, जब निर्माता बोनी कपूर एक ही मूवी में तीन या चार नहीं, बल्कि 10 एक्ट्रेसेज को एक साथ कास्ट करेंगे। जी हां, बोनी कपूर ने बताया कि मूवी ने दस अभिनेत्रियों को कास्ट किया जाएगा, फिलहाल उनकी कास्टिंग पर काम चल रहा है। हालांकि, नो एंट्री के सीक्वल में 10 अभिनेत्रियां कौन होंगी और उनकी अहम भूमिका होगी या फिर कैमियो, इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने साल 2019 में ही इस फिल्म की कहानी तैयार होने की बात कही थी। तब वो फिल्म को सलमान, अनिल और फरदीन के साथ ही बनाना चाहते थे। लेकिन अब फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अनीस इस फिल्म को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ बना रहें हैं, जिसकी पुष्टि बोनी ने कर दी है। अगर सब कुछ सही रहा तो इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।