संबंधित खबरें
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
अकेले बैठकर अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' देखने को मजबूर हुए रामचरण! ऑडियंस के लिए तरस रही फिल्म
इस मशहूर एक्टर का 44 की उम्र में निधन, फ्लैट में 1 दिन बाद मिली लाश, सदमे में परिवार
India News (इंडिया न्यूज़), Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding Outfit Designers: बॉलीवुड में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और प्रोड्यूसर व एक्टर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इन दोनों की शादी को लेकर अब क कई अपडेट सामेन आ चुके हैं। बता दें कि दोनों की शादी 21 फरवरी को होगी और उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन 19 तारीख को शुरू हो जाएंगे। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह साउथ गोवा के आईटीसी ग्रैंड होटल में बिग फैट वेडिंग करने वाले हैं। रकुल और जैकी दोनों अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है। दोनों की शादी की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं।
उनकी शादी की तारीख और लोकेशन को लेकर तो पहले ही डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब हाल ही में उनके वेडिंग आउटफिट को लेकर भी डिटेल्स सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी के कपड़े एक नहीं, बल्कि 5 डिजाइनर मिलकर डिजाइन करेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में डिजाइनर तरुण तहलानी के स्टूडियो के बाहर रकुल और जैकी को स्पॉट किया गया था, जिसके बाद ये खबर आई थी कि उनकी शादी के खूबसूरत आउटफिट बनाने की जिम्मेदारी डिजाइनर ने अपने कंधों पर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल के वेडिंग आउटफिट एक नहीं, बल्कि पांच अलग-अलग डिजाइनर मिलकर बनाएंगे।
डिजाइनर तरुण तहलानी के अलावा शांतनु एंड निखिल, फाल्गुनी शेन पिकॉक, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता उनके वेडिंग आउटफिट पर काम कर रहें हैं। इस रिपोर्ट में दावा भी किया जा रहा है कि उनके वेडिंग आउटफिट इंटरनेशनल डिजाइनर भी डिजाइन कर सकते हैं।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी से शुरू होंगे। 19 और 20 को जहां उनका मेहंदी-हल्दी और संगीत का कार्यक्रम होगा, तो वहीं 21 तारीख को ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। बता दें कि रकुल और जैकी ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा है। उनकी शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। शादी के बाद वह मुंबई में अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.