इंडिया न्यूज, मुंबई:
Operation Romeo Trailer Out: मलयालम हिट ‘इश्क: नॉट ए लव स्टोरी’ की हिंदी रीमेक ‘ऑपरेशन रोमियो’ (Operation Romeo) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि फिल्म 22 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फ्राइडे फिल्मवर्क्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, की ये फिल्म नीरज पांडे और शीतल भाटिया की रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ छठी फिल्म है। इन्होंने साथ में ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’, ‘रुस्तम’ और ‘नाम शबाना’ जैसी जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं।
Operation Romeo Trailer Out
मलयालम हिट, ‘इश्क: नॉट ए लव स्टोरी’ (Hindi Remake Of Malayalam Film Ishq Not A Love Story) की हिंदी रीमेक ‘ऑपरेशन रोमियो’ एक प्रेम कहानी है। फिल्म का निर्देशन शशांत शाह ने किया है। मुख्य किरदारों में हैं सिद्धांत गुप्ता, वेदिका पिंटो, शरद केलकर और भूमिका चावला। वहीं निर्देशक शशांत शाह ने कहा कि एक फिल्म निर्माता के रूप में, मेरे लिए आॅपरेशन रोमियो से बेहतर और कुछ हो नही सकता था। मैं वास्तव में इसकी रिलीज की प्रतीक्षा कर रहा हूं! आप सभी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में इस फिल्म को जरूर देखें।
Read More: Beast Trailer एक्शन से भरपूर है थलापति विजय की फिल्म का ट्रेलर
Read More: Rajkummar Rao PAN Card Misused In Loan Fraud ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए राजकुमार राव
Read More: Hrithik Roshan Latest Photo विक्रम वेधा में दिखेगा ऋतिक रोशन का स्वैग लुक, फोटोज हुई वायरल