Hindi News / Live Update / Ott Producer Ashish Bhavsar Denies The Allegation Of Raping The Model

OTT Producer आशीष भावसार ने मॉडल से दुष्कर्म के आरोप को किया खारिज

इंडिया न्यूज, मुंबई: OTT Producer Ashish Bhavsar: मशहूर ओटीटी प्रोडयूसर आशीष भावसार पर मार्च में एक मॉडल ने रेप का आरोप (rape allegation) लगाया था। अब आशीष ने खुद पर लगे आरोपों को एक बार फिर खारिज (rejected) किया है और एक स्टेटमेंट जारी किया है। मार्च के महीने में एक मॉडल ने आशीष भावसार […]

BY: Prachi • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज, मुंबई:
OTT Producer Ashish Bhavsar: मशहूर ओटीटी प्रोडयूसर आशीष भावसार पर मार्च में एक मॉडल ने रेप का आरोप (rape allegation) लगाया था। अब आशीष ने खुद पर लगे आरोपों को एक बार फिर खारिज (rejected) किया है और एक स्टेटमेंट जारी किया है। मार्च के महीने में एक मॉडल ने आशीष भावसार पर रेप के आरोप लगाते हुए गोरेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आशीष ने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है मगर अभी भी वह जेल में ही रहेंगे। अब इस मामले में प्रड्यूसर ने अपना एक स्टेटमेंट जारी किया है। आशीष ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि मैं अपने ऊपर लगे रेप के झूठे आरोपों से इनकार करता हूं। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप और एफआईआर बिल्कुल झूठी हैं और ये फिरौती, अपहरण की धमकी पर की गई मेरी पिछली एफआईआर के विरोध में किया गया है। ये एफआईआर मैंने आरोप लगाने वाली लड़की और उसके तीन साथियों के खिलाफ की थी। आशीष ने आगे कहा कि इन लोगों ने मुझे हनी ट्रैप किया और उसके बाद अपराधियों के जरिए मुझे धमकाने लगे कि मेरे ऊपर रेप के आरोप लगा देंगे। इसके बाद इन लोगों ने मेरा मेरी ही कार में अपहरण कर लिया और काफी पैसे छीन ले गए। जब मैंने इनके खिलाफ एफआईआर करवाई तो इन्होंने खुद को बचाने के लिए मेरे ऊपर झूठी एफआईआर करवा दी। यह कुछ नहीं बल्कि रेप की धारा 376 का गलत इस्तेमाल है। मेरा न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि मेरी बेगुनाही सभी के सामने आएगी।’ पुलिस ने कहा है कि रेप पीड़िता ने आशीष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे फिल्म में काम देने का वादा करके उसके साथ रेप किया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आशीष ने मॉडल को धमकी भी दी कि अगर उन्होंने यह बात किसी को बताई तो जान से मार देंगे। 42 साल के आशीष को गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आशीष को जेल भेज दिया है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT