Categories: मनोरंजन

Padma Awards Superstars Since 1954: इन बॉलीवुड स्टार्स को मिला है सबसे बड़ा सम्मान ‘पद्म पुरस्कार’! जानिए किससे हुई शुरुआत

Padma Award Superstars since 1954: 1954 में भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों की शुरूआत हुई थी, बाद में यह पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण नामों से स्थापित हुआ. बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स इस सम्मान सूची का हिस्सा बने हैं. आइये जानते है किसे बॉलीवुड स्टार को मिला पहला पद्म पुरस्कार. यहां देखें 1954 से 2026 तक की पूरी लिस्ट

Padma Award Winners Since 1954: किसी भी कलाकार के लिए अवॉर्ड सिर्फ सम्मान नहीं होता है, वो कलाकार के संघर्ष, मेहनत और बेहतरीन कला का प्रतिक होता है. पद्म पुरस्कार (Padma Awards) ऐसे ही सम्मान है, जो भारत सरकार की तरफ से हर उस इंसान को दिया जाता है, जिससे भारत की संस्कृति और पहचान को दुनिया के सामने पेश होती है. कलाकारों के लिए यह पुरस्कार बेहद खास होता है, क्योकि इस सम्मान को पाकर करोड़ों लोगों की भावनाओं, सपनों और उम्मीदों का चेहरा बन जाते हैं. ऐसे में जिन कलाकारों ने अपने अभिनय, योगदान और प्रभाव से सिनेमा को नई पहचान दिलाई है, उन्हें भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया है. आइये जानते यहां साल 1954 से शुरू हुए पद्म पुरस्कारों को पाने वाले लिस्ट में किन-किन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं

1954 में शुरू हुआ पद्म पुरस्कार सम्मान

1954 में भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों की शुरूआत हुई थी, लेकिन शुरूआत के कुछ वर्षों तक इसे अलग वर्गों में पेश किया गया था। बाद में पद्म श्री (Padma Shri), पद्म भूषण (Padma Bhushan) और पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) नामों से यह सम्मान स्थापित हुआ. बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स इस सम्मान सूची का हिस्सा बने हैं. शुरूआत में जिन कलाकारों पद्म पुरस्कार (Padma Awards) मिला, उन लोगों ने ही भारतीय सिनेमा की नींव रखी थी और इसे आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.

किस बॉलीवुड स्टार को मिला पहला पद्म पुरस्कार

पहली बार 1958 में बॉलीवुड एक्ट्रेसस नरगिस पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, नरगिस सिर्फ एक एक्ट्रेस नही बल्कि भारतीय नारी की गरिमा की प्रतीक भी थी.  इसके बाद 1969 में पृथ्वीराज कपूर को पद्म भूषण का पुरस्कार दिया गया था, जिन्होंने भारतीय थिएटर और सिनेमा की नींव रखी थी और दुनिया में भारतीय सिनेमा को नई पहचान दिलाई थी.

गोल्डन पीरियड से कम नहीं था बॉलीवुड के लिए 1970 और 1980 का दौर

  • 1971 में राज कपूर को पद्म भूषण पुरस्कार मिला था, उन्हें “द ग्रेट शोमैन” के नाम से बॉलीवुड में जाना जाता है, उन्होंने ‘आवारा’ और ‘श्री 420’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों  में अपने अभिनय और निर्देशन से वैश्विक स्तर पर हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
  • 2001 में देव आनंद को पद्म भूषण और बाद में पद्म विभूषण मिला था, 50 से अधिक वर्षों तक भारतीय सिनेमा में उनके समर्पण, बेहतरीन अभिनय और यादगार फिल्मों (जैसे गाइड, ज्वेल थीफ) के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया था.
  • 1991 में  दिलीप कुमार को पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण मिला था, एक्टर को यह सम्मान भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान, बेहतरीन अभिनय और ‘ट्रेजेडी किंग’ के रूप में पांच दशकों के उनके शानदार करियर के लिए मिला था. आज भी  दिलीप कुमार को मुग़ल-ए-आज़म, देवदास, नया दौर, और गंगा-जमुना जैसी फिल्मों में याद किया जाता है.

इन स्टार्स को भी मिला है पद्म पुरस्कार

  • अमिताभ बच्चन को 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण मिला है. चार दशकों से अधिक सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान, बेहतरीन अभिनय क्षमता और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों की वजह से एक्टर को यह बड़ा सम्मान मिला है.
  • वहीदा रहमान को 1972 में पद्म श्री, 2011 में पद्म भूषण और 2021 में पद्म विभूषण मिला है. यह सम्मान एक्ट्रेस को 5 दशक में उनकी बेमिसाल अदाकारी, सादगी और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए मिला था.
  • हेमा मालिनी को भी 2000 में पद्म श्री का सम्मान मिल चुका है. उन्होंने सिनेमा में महिला किरदारों को पहचान दी और अपनी अभिनय से इंडस्ट्री को आसमान की उचाइयों तक पहुंचाया है.
  • रेखा को भी 2010 में पद्म श्री पुरस्कार मिला है, एक्ट्रेस को यह सम्मान उनकी अदाकारी, बहुमुखी अभिनय और हिंदी फिल्मों में उनके अमिट प्रभाव की वजह से दिया गया था.
  • शबाना आज़मी को 1998 में पद्म श्री और 2012 में पद्म भूषण मिला है —सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान और बेहतरीन अभिनय के लिए एक्ट्रेस को यह सम्मान मिला है.

संगित से जुड़े सितारे को भी मिला है पद्म पुरस्कार

  • लता मंगेशकर को 1969 में पद्म भूषण और 1999 में पद्म विभूषण मिला.
  • आशा भोसले को 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण मिला.
  • किशोर कुमार को 1985 में पद्म भूषण मिला है.

इन निर्देशक और फिल्ममेकर ने भी पाया है पद्म पुरस्कार

  • यश चोपड़ा को 2001 में पद्म भूषण और 2005 में पद्म विभूषण मिला है
  • संजय लीला भंसाली को 2015 में पद्म श्री मिला है.
  • करण जौहर को 2020 में पद्म श्री मिला है.

ये कलाकार है आज के दौर के सबसे बड़े नाम

  • शाहरुख खान को 2005 में पद्म श्री मिला चुका है.
  • आमिर खान को 2003 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण मिला चुका है.
  • सलमान खान को 2016 में पद्म श्री मिला है.
  • अक्षय कुमार को भी 2009 में पद्म श्री मिला मिला था.
Chhaya Sharma

छाया शर्मा (Chhaya Sharma) को एंटरटेनमेंट न्यूज़, लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी में काम करते हुए 9 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इनके द्वारा दी गई जानकारी व्यूअर्स को जागरूक करने और उन तक लेटेस्ट न्यूज़ पहुंचाने का काम करती है। ये अपनी ईमानदारी और स्पष्टता के साथ लोगों की सहायता करने में माहिर हैं। छाया से संपर्क करने के लिए chhaya.sharma@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा

Recent Posts

एयर इंडिया का पहला ड्रीमलाइनर तैयार, यूरोप रूट पर यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम अनुभव, देखें तस्वीरें

Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…

Last Updated: January 27, 2026 23:03:32 IST

कौन थे K. M. Cariappa? जो आजादी के बाद बने थे देश के पहले आर्मी चीफ, भारत-पाक विभाजन के दौरान क्या था इनका रोल

K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…

Last Updated: January 27, 2026 23:02:23 IST

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला? मिलिट्री ठिकाने पर धमाके से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…

Last Updated: January 27, 2026 23:10:44 IST

पश्चिम बंगाल से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर, फेम गुरुकुल से शुरू-अब लगा विराम, बनाया ये रिकॉर्ड

Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…

Last Updated: January 27, 2026 22:47:26 IST

Confirmed? दिशा पाटनी ने तलविंदर संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, थामे दिखे एक-दूसरे का हाथ!

बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…

Last Updated: January 27, 2026 23:04:31 IST