संबंधित खबरें
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
मनहूस कहकर बॉलीवुड ने इस हसीना का छोड़ा था हाथ, आज गूगल में हेड बनकर करोड़ों कमा रही है ये एक्ट्रेस
India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti and Raghav Wedding, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यह दोनों उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में सात फेरे लेंगे। बता दें कि राघव और परिणीति अपनी शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। इस जोड़े के शादी के कार्यक्रमों की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। बता दें, 23 सितंबर यानी आज इस जोड़े की हल्दी, मेहंदी और संगीत नाइट का आयोजन किया गया है। इसके अलावा 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
पल-पल की खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें………
विकिपीडिया ने परिणीति और राघव के शादी के बाद उनका सटेटस किया चेंज
परिणीति और राघव की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में हो चुकी हैं। जिसके बाद खुद एक्ट्रेस ने अपनी शादी के उन खास पलो की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
View this post on Instagram
रॉयल अंदाज में परिणीति राघव ने की शादी
आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) जो आज मिस से मिसेज बन चुकी हैं। बता दें, परिणीति, आम आदमी पार्टी ( AAP) के नेता राघव चड्ढा ( Raghav Chadha ) संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी उनकी हमसफर बन गई हैं। परिणीति राघव ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की है। कपल की यह रॉयल वेडिंग उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में हुई है। हर तरफ जश्न का माहौल बना हुआ है। अब बस परिणीति और राघव की शादी की फोटोज और वीडियो का इंतजार है। जिसको लेकर फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
4:45Am 25 Sep 2023
शादी में ये मेहमान दिखें
परिणीति और राघव की शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप सांसद संजय सिंह, सानिया मिर्जा, अनम मिर्जा, मनीष मल्होत्रा, हरभजन सिंह, गीता बसरा समेत कई बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े नामी शख्सियत पहुंचे।
3:23Am 25 Sep 202
लीला पैलेस में रिसेप्शन पार्टी शुरू
अब परिणीति और राघव शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए हैं। वहीं, शादी के बाद लीला पैलेस में रिसेप्शन पार्टी की शुरू हो गई…
2:13Am 25 Sep 202
न्यूली वेड कपल की फोटो वायरल हुई
शादी के बाद परिणीति और राघव ने रिसेप्शन पार्टी रखी। जिसमें न्यूली वेड कपल की फोटोज सामने आ गई है। पिंक साड़ी में परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, राघव टक्सीडो में हैंडसम लग रहे। दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वोराल हो रही है।
12:40 25 Sep 2023
शादी के बाद पहली तस्वीर आई सामने
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के अटूट बंधन में बंध गए हैं। अब दोनों की शादी के बाद पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
11:13 24 Sep 2023
परी-राघव के स्वागत के लिए लीला पैलेस को रोशनी से सजा दिया गया है
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बाद लीला पैलेस में कपल के ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारियां शुरू हो गईं थी। अब महल को खूबसूरत रोशनी से सजाया जा चुका है।
10:48 PM 24 Sep 2023
मनीष मल्होत्रा ने वेन्यू से शेयर की खास तस्वीर
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के लिए मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उदयपुर आए जिन्होंने अब वेडिंग वेन्यू से एक फोटो शेयर की है।
सानिया मिर्जा की बहन अनम और मनीष मल्होत्रा की शादी में उनके लुक की फोटो शेयर की
View this post on Instagram
राघव और परिणीति की जयमाला का कार्यक्रम पुरा हो चुका है। अब से कुछ ही समय बाद ये खूबसूरत जोड़ा फेरे लेंगा और शादी के इस अटूट बंधन में बंध जाएंगा।
खबर हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत परिणीति-राघव की शादी में शामिल नहीं होंगे। पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शादी में शिरकत देने वाले थे। लेकिन अब उनका शादी में आने का प्लान कैंसिल हो गया है।
टीवी सीरीयल के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल भाई का किरदार निभाने वाले कलाकार सरद सांखला भी परिणीति-राघव की शादी मे शिरकत के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं।
राघव और परिणीति के शादी के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। दुल्हे राजा मंडप में पहुंच चुके हैं। कुछ समय में जयमाला होगी और फिर उसके बाद ये जोड़ा फेरे लेंगा।
राघव लेक पैलेस से बारात लेकर रवाना हो गए हैं। वहीं राघव की बारात में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, हरभजन सिंह सहित कई हस्तियां शामिल हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ राघव-परिणीति की शादी के लिए उदयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट ये तस्वीर आई सामने।
परिणीति-राघव की शादी के लिए उदयपुर पहुंचे आदित्य ठाकरे। एयरपोर्ट की तस्वीरें आई सामने।
अपनी दुल्हनियां को हमेशा के लिए अपना बनाने के लिए कुछ ही समय में राघव चड्ढा लेक पैलेस से बारत लेकर निकलने वाले है। इसके साथ ही राघव लेक पैलेस से लीला पैलेस तक नाव में सवार होकर आएगें
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी से बारातियों और बैंड वालों की वीडियो आया सामने। नाव में सवार होकर बारात लोकेशन पर पहुंची।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए आदित्य ठाकरे निकल चुके हैं। वही मुंबई एयरपोर्ट से उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सभी की खुशियों के साथ शामिल होगे।
कुछ समय पहले मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए परिणीति-राघव की वेडिंग वेन्यू का खूबसूरत नजारा दिखाया। इसके साथ ही वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा “#Udaipur” वहीं वीडियो में झील की झलक दिखे जा सकती है।
परिणीति-राघव की शादी में शामिल होने के लिए हरभजन सिंह और पत्नी गीता बसरा उदयपुर के लिए हुए रवाना साथ में बेटा भी मुंबई एयरपोर्ट पर आया नजर आया नजर।
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे उदयपुर शादी के लिए 2 बजे करेंगे शिरकत। इसके साथ ही शाम के 6 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री एशोक गहलोत भी परिणीति-राघव के रिसेप्शन में होगे शामिल।
राघव चड्डा अपनी शादी की बारात लेकर लीला पैलेस से लेक पैलेस के लिए रवाना हो चुके हैं। कुछ ही देर में राघव की सेहराबंदी होगी और फिर बारात को लीला पैलेस वापस लेकर आया जाएगा।
दोस्त परिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए सानिया मिर्जा उदयपुर पहुंच चुकी है। इस दौरान सानिया को उनकी बहन अनाम के साथ देखा गया।
राघव और परिणीति की शादी में पहुंचे मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा। शादी में परिणीति मनीष द्वारा डिजाइन की हुई शादी की ड्रेस को पहनने वाली हैं।
बॉलीवुड की दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा के भाई नाव में सवार होकर शादी की लोकेशन पर पहुंचे।
90s थीम पार्टी में नवराज हंस के साथ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कि तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया के मुताबिक, तो बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता ने पारंपरिक लाल रंग को छोड़कर अपने बड़े दिन के लिए पेस्टल थीम को चुना है। इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा शादी के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया मोती सफेद लहंगा पहनने के लिए तैयार हैं, जबकि दूल्हे राघव चड्ढा भी उस ही रंग को अपना सकते है। हालाँकि, अटकलें सच हैं या नहीं, यह जानने के लिए हमें शादी की तस्वीरें सामने आने तक इंतज़ार करना होगा।
खबरों के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चोपड़ा ने अपने बड़े दिन पर विशेष खाने के लिए एक पूर्ण-देसी मेनू को चुना है। जल्द ही शादी करने वाले जोड़े ने व्यक्तिगत रूप से मेनू तैयार किया, जो पंजाबी और राजस्थानी व्यंजनों का स्वादिष्ट मिश्रण होगा। कथित तौर पर इसमें दाल बाटी चूरमा और पंचरत्न दाल सहित दोनों व्यंजनों को शादी के मेनू में शामिल किए गए हैं।
फिल्मी दुनिया से परिणीति चोपड़ा के करीबी दोस्त, जिनमें करण जौहर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और कुछ अन्य लोग आज उदयपुर पहुंचने वाले हैं। वहीं सुबह, राघव चड्ढा के साथ उनकी शादी में शामिल होने के लिए। इस समारोह में अभिनेत्री की करीबी दोस्त सानिया मिर्जा और हरभजन सिंह सहित खेल क्षेत्र के कुछ बड़े नामों के भी शामिल हो सकते है।
भारतीय गायक नवराज हंस ने परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा की शादी से पहले के एक उत्सव के दौरान एक शानदार प्रस्तुति दी। उनका प्रदर्शन रात करीब 10:15 बजे शुरू हुआ और उन्होंने ‘कजरा मोहब्बत वाला’ और कुछ पंजाबी ट्रैक सहित गाने गाए। पार्टी थीम की बात करें तो यह 90 के दशक पर आधारित थी और परिणीति ने खुद थीम से मेल खाते सजावट के सुझाव दिए थे। पार्टी स्थल के गेट पर, प्रत्येक अतिथि का स्वागत एक कैसेट के साथ किया गया। वहीं पार्टी में मेनू में चाट काउंटर, मैगी काउंटर, कैंडी फ्लॉस काउंटर और बहुत कुछ शामिल था। भव्य प्रसार के अलावा, मेहमानों के लिए कई और लाइव काउंटर भी शामिल थे।
परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा तो उदयपुर नहीं पहुंच सकी लेकिन उनकी मां मधु चोपड़ा ने शिरकत किया।
सामने आई लेटेस्ट फोटोज में परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा (Pawan Chopra) को छत पर स्थान का विस्तृत दृश्य लेते हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरी फोटो में, दूल्हे के मामा पवन सचदेवा के साथ कुछ अन्य मेहमानों को देख सकते हैं। अनजान लोगों के लिए, सचदेवा एक प्रसिद्ध डिजाइनर भी हैं। बता दें कि पवन सचदेवा (Pawan Sachdeva) ने ही राघव चड्ढा का आउटफिट को डिजाइन किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का राघव के माता-पिता ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इंस्टाग्राम पर कुछ फैन क्लबों द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में राघव चड्ढा के माता-पिता को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का स्वागत करते हुए दिखाया गया है, क्योंकि वे उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के विवाह स्थल पर पहुंचे थे।
इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए इस फोटो में मधु चोपड़ा शिमर आउटफिट में हैं और उन्होंने फूलों का बना मांग टीका लगा रखा है। आपको बता दें कि आज सुबह 11 बजे हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया था और शाम में मेंहदी सेरेमनी का आयोजन हुआ है।
होटल जितना आलीशान और खूबसूरत है, इसका प्राइज भी उतना ही ज्यादा है। करीब 8 रूम कैटेगरी में बंटे इस होटल का एक दिन का किराया 50,000 से लेकर 9 लाख तक है। अगर आप ग्रैंड हेरिटेज गार्डन व्यू रूम सुइट में स्टे करते हैं, तो यहां एक दिन का किराया 50,000 से शुरू होता है। इस रूम में आप जैसे ही एंट्री करेंगे, आपको पारंपरिक राजस्थानी कला और शिल्पकला के साथ राजशाही कल्चर देखने को मिलेगा। झील का मनोरम दृश्य देखने के लिए आपको एक दिन के स्टे के लिए कम से कम 54,000 पे करना पड़ेगा।
मनीष मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा के लिए कोई ड्रेस डिजाइन करेंगे। इससे पहले भी वह कई फंक्शन और फेस्टिवल पर उनके लिए आउटफिट तैयार कर चुके हैं। यहां तक की एक्ट्रेस की सगाई की ड्रेस भी उन्हीं ने डिजाइन की थी। अभी एक्ट्रेस का शादी वाला लुक आने में टाइम है, ऐसे में हम आपको उनके द्वारा पहले पहनी गई मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस दिखाते हैं।
राघव चोपड़ा के मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने उनकी शादी की ड्रेस को लेकर खुलासा किया है। बता दें कि फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा आप नेता राघव चड्ढा की शादी के लिए उनकी सभी ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं। पवन सचदेवा ने इस बात का भी खुलासा किया कि राघव और परिणीति के शादी की थीम पेस्टल है। शादी में राघव चड्ढा शेरवानी पहनने वाले हैं। इसके आगे सचदेवा ने बताया कि ‘हल्दी, मेहंदी के लिए वह अलग-अलग स्टाइल के कुर्ते पहनेंगे। थीम पेस्टल हैं, लेकिन मुझे उसका लुक भी अलग और अनोखा रखना था। इसलिए, मैंने हर चीज को पेस्टल नहीं रखा है। मैंने डार्क रंगों का भी इस्तेमाल किया है।
मेहमानों के लिए भी कड़े नियम बनाए गए हैं। सभी मेहमानों को स्कैनिंग से गुजरना होगा। सिक्योरिटी गार्ड बिना स्कैन के मेहमानों को अंदर नहीं जाने देंगे। साथ ही किसी भी मेहमान को शादी में फोटो खींचने की परमीशन नहीं होगी।
शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की है। अब राजनीति जगत से भी बड़े नाम उदयपुर पहुंच रहे हैं। पहले आप सांसद संजय सिंह परिणीति और राघव की शादी के लिए उदयपुर पहुंचे थे और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं। दोनों नेताओं को टाइट सिक्योरिटी के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
एक बॉलीवुड की हसीना और दूसरा राजनीति जगत का जाना-माना नाम, ऐसे में सुरक्षा का ध्यान तो रखा ही जाएगा। परिणीति और राघव की शादी के लिए 100 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड्स को तैनात किया गया है। लीला पैलेस के बगल में नदी है। ऐसे में चार-पांच नावों पर भी सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती होगी। शाही शादी में जरा भी चूक की गुंजाइश नहीं रखी गई है।
परिणीति चोपड़ा की आज चूड़ा सेरेमनी थी। रात को परिणीति राघव के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगाने वाली है। इस फंक्शन में खूब मस्ती होने वाली है।
परिणीति और राघव कल यानी 24 सितंबर को फाइनली सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। फिलहाल कपल के प्री वेडिंग फंक्शनंस चल रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कपल के वेडिंग वेन्यू की वीडियो भी वायरल हो रही हैं।
उदयपुर में राघव चड्ढा के साथ परिणीति चोपड़ा की शादी से एक दिन पहले, होने वाली दुल्हन को अपनी बीएफएफ सानिया मिर्जा से बेस्ट विशेज मिली हैं। पूर्व टेनिस खिलाड़ी परिणीति के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। सानिया ने शनिवार दोपहर को एक पोस्ट के साथ किल दिल स्टार के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर अपलोड की। इसमें लिखा था, “बधाई हो खूबसूरत लड़की। तुम्हें सबसे बड़ी झप्पी देने की मेरी बारी है।”
शादी रविवार यानी 24 सितंबर को दोपहर में होगी। शादी से पहले के उत्सवों में मेंहदी, 90 के दशक की थीम पर आधारित संगीत, परिणीति और राघव की सेहराबंदी के लिए चूड़ा समारोह शामिल है। फूल और अन्य सजावट कोलकाता से मंगाई गई है। शादी के मेन्यू में पंजाबी और स्थानीय राजस्थानी दोनों तरह के व्यंजन शामिल होंगे।
परिणीति चोपड़ा की बुआ भी उनकी शादी में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर पहुंच चुकी हैं। परिणीति चोपड़ा की बुआ ने उदयपुर पहुंचते ही वहां मौजूद पैपराजी से बात की। इस बातचीत में परिणीति की बुआ ने उनकी और सांसद राघव चड्ढा की जोड़ी को नंबर 1 बताया है। बातों ही बातों में ये भी खुलासा कर दिया कि आखिर वो शादी में अपनी भतीजी और होने वाली दुल्हन को क्या तोहफा देने वाली हैं। परिणीति की बुआ ने बताया कि वो एक ज्वेलर हैं। उनका अपना जूलरी का बड़ा बिजनेस हैं तो वो अपनी भतीजी परिणीति चोपड़ा को शादी में सोने के गहने देने वाली हैं।
राघव और परिणीति की शादी में राजनीति से जुड़ी तमाम हस्तियां शामिल होंगी। बॉलीवुड के सितारों का भी शादी समारोह में जमावड़ा देखने को मिल सकता है। इन सबके अलावा स्पिरिचुअल लीडर बीके शिवानी (BK Shivani) भी इस शादी का हिस्सा होंगी। बता दें कि वो उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं।
आज यानी 23 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो गया हैं। दोनों रविवार को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक पंजाबी विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगे। शनिवार को, परिणीति का चूड़ा समारोह द लीला पैलेस में हुआ और मेहमानों के लिए सुबह 10 बजे से ‘ब्लूम्स एंड बाइट्स’ थीम पर आधारित एक ब्रंच भी आयोजित किया जाना था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परि ने शादी की सभी तैयारियों में गहरी दिलचस्पी ली है और अपने भाइयों शिवांग और सहज के साथ मिलकर शादी के खाने का मेनू भी खुद ही चुना है। परिणीति और राघव की शादी के खाने के मेनू में उनके विशेष मेहमानों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खाने की इंतजाम किया गया हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.