Hindi News / Live Update / Pavitra Rishta 2 0 When Sushant Singh Got Angry With Ankita Lokhande In Their First Meeting

Pavitra Rishta 2.0 : जब पहली मुलाकात में Ankita Lokhande से नाराज हो गए थे Sushant Singh

इंडिया न्यूज, मुंबई: Pavitra Rishta 2.0: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता 2.0 (Pavitra Rishta 2.0) ने बतौर वापसी की है। शाहीर शेख सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाए मानव के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस मौके पर अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर […]

BY: Prachi • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Pavitra Rishta 2.0: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता 2.0 (Pavitra Rishta 2.0) ने बतौर वापसी की है। शाहीर शेख सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाए मानव के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस मौके पर अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कहा कि, मुझे बेहद अजीब लगा था। सुशांत भी शाहीर शेख की तरह बेहद शांत थे। वह अपने में ही रहते थे। हमें एक बार प्रोमो का शूट करना था। इस दौरान वह मुझे लेने मेरे घर पर आएं। वह नीचे इंतजार कर रहे थे। वहीं, मैं ऊपर तैयार हो रही थीं। मैंने चार बजे से मेकअप करना शुरू कर दिया था। ये छह बजे तक चला था। सुशांत पांच बजे से इंतजार कर रहे थे। अंकिता लोखंडे ने कहा कि जब मैं नीचे आई तो कार के पीछे वाली सीट पर अपनी मम्मी के साथ बैठ गईं थीं। इसके बाद मैं सो गईं थीं। इससे सुशांत सिंह राजपूत बेहद नाराज हो गए थे। उसने ड्राइवर से कार मांगी और खुद चलाने लग गए। उन्होंने उस दिन बेहद तेज गाड़ी चलाई थी। दरअसल सुशांत को लगा कि मैं हीरोइन वाला एटीट्यूड दिखा रही हूं।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT