Hindi News / Entertainment / Petition Filed In High Court Seeking Stay On Release Of The Kerala Story

‘द केरल स्टोरी’ की बढ़ी और भी मुश्किलें, रिलीज पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट पहुंची याचिका

India News (इंडिया न्यूज़), The Kerala Story in High Court, मुंबई: विपुल शाह और सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं है। बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ये फिल्म विवादों में घिर गई है। ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), The Kerala Story in High Court, मुंबई: विपुल शाह और सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं है। बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ये फिल्म विवादों में घिर गई है। ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक वर्ग ने आपत्ति जताई और इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और थिरूवनंतपुरम के एमपी शशि थरूर ने फिल्म पर राज्य का नाम खराब करने का आरोप लगाया। बात इतनी बड़ी की मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया हैं।

रिलीज पर रोक की मांग

आपको बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर दायर की गई याचिका में फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में ये भी डिमांड की गई कि फिल्म में डिस्क्लेमर होना चाहिए कि ये कल्पना पर आधारित है।

नॉन वायलेंस से कैसे कुछ मिल सकता है? गांधी-नेहरू पर ये क्या बोल गए रणदीप हुड्डा, विपक्ष में मची भगदड़!

The Kerala Story in High Court.

कोर्ट ने रिलीज रोकने से किया इनकार

रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से जुड़े इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले में कोई एक्शन लेने से मना कर दिया है।

हाई कोर्ट जाने की दी सलाह

चीफ जस्टिस ने कहा कि हर मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में नहीं की जा सकती है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से हाई कोर्ट जाने के लिए कहा। इस पर याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि मामले को लेकर पहले से केरल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

रिलीज वाले दिन होगी हाई कोर्ट में सुनवाई

अब केरल हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई 5 मई को होनी है, लेकिन उस दिन फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पूरे भारत में रिलीज कर दी जाएगी। इस स्थिति में बेंच ने याचिकाकर्ताओं को छूट दी कि वो हाई कोर्ट जाए, जहां उनके मामले की सुनवाई तय समय से पहले करने पर विचार किया जा सकता है।

 

Read Also:शहनाज गिल ने अपनी जिंदगी में पॉजिटिव रहने का बताया राज, कहा- ‘वरना मैं बर्बाद हो जाऊंगी’ (indianews.in)

Tags:

Bollywood GossipsBollywood NewsBollywood News 2023BOLLYWOOD NEWS IN HINDIKerala High CourtLatest Bollywood News in Hindithe kerala story controversythe kerala story moviethe kerala story trailer
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue