होम / Pornography Case : Raj Kundra के खिलाफ 1467 पेज की पुलिस चार्जशीट, Porn Films से करोड़ों की कमाई!

Pornography Case : Raj Kundra के खिलाफ 1467 पेज की पुलिस चार्जशीट, Porn Films से करोड़ों की कमाई!

Prachi • LAST UPDATED : September 16, 2021, 7:13 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लिए हालात पहले से अधिक मुश्किल होते जा रहे हैं। राज कुंद्रा जहां पोर्न फिल्म (Porn Film) केस में गिरफ्तारी के बाद जमानत की राह देख रहे हैं। वहीं अब राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस ने अश्लील फिल्मों के निर्माण और ऐप के जरिए दिखाने के मामले को लेकर ये पूरी चार्जशीट दाखिल की है।

1467 Page Police Chargesheet Against Raj Kundra

मीडिया रिपोर्ट के अनुुसार राज कुंद्रा और उनके साथी रेयान थोर्प के खिलाफ 1467 पेज की चार्जशीट दायर की गई है। चार्जशीट दायर करने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने फिल्म लाइन में स्ट्रगल कर रही लड़कियों की आर्थिक मजबूरियों का फायदा उठाया और उन्हें अश्लील फिल्में करने का लालच दिया। पॉर्न फिल्मों को बाद में सब्सक्रिप्शन के जरिए अलग-अलग वेबसाइट्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया और इसके जरिए राज कुंद्रा व अन्य आरोपियों ने मोटी कमाई की। राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने वॉट्सऐप चैट्स, ई-मेल व कुछ अन्य टेक्निकल ऐविडेंस जमा किए हैं। उन पर कई ऐविडेंस नष्ट करने का भी आरोप लगाया गया है।

इस केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के रिश्तेदार प्रदीप बख्शी व यश ठाकुर उर्फ अरविंद कुमार श्रीवास्तव को वॉन्टेड दिखाया है। राज कुंद्रा को रेयान थोर्प के साथ 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ मिलिंद भारंबे ने राज कुंद्रा को पूरे केस का प्रमुख साजिशकर्ता बताया था। गिरफ्तारी से पहले और बाद में भी क्राइम ब्रांच की तरफ से राज कुंद्रा के आफिस और घर में रेड डाली गई थी। राज कुंद्रा की कस्टडी के दौरान ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी का उनके घर ही स्टेटमेंट लिया था। उस दौरान क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि शिल्पा राज कुंद्रा पर जोर से चिल्लाई थीं और उनसे पूछा था कि जब हमारे पास सब कुछ है, तो फिर ये सब करने की क्या जरूरत थी?

दरअसल राज कुंद्रा का नाम सबसे पहले फरवरी महीने में उनकी ही वियान कंपनी में काम करने वाले उमेश कामत ने लिया था। उसने बताया था कि राज कुंद्रा अपने आईटी एक्सपर्ट रेयान थोर्पे की मदद से अपने ऐप हॉटशॉट को मॉनिटर करते हैं। इस ऐप में पॉर्न फिल्में अपलोड की जाती थीं। रेयान थोर्पे ने इस काम के लिए वियान इंडस्ट्रीज में काम करने वाले दो कर्मचरियों की अतिरिक्त मदद ली थी। बाद में मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में वियान कंपनी का लंदन की कंपनी केनरिन से कनेक्शन निकला, जिसके दो मालिकों में से एक राज कुंद्रा थे। दूसरे मलिक प्रदीप बख्शी उनके करीबी रिश्तेदार हैं। उमेश कामत पर पॉर्न फिल्में लंदन भेजने और फिर केनरिन कंपनी से रिलीज करवाने का जिम्मा था।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

DC VS RR : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 222 रन का टारगेट-Indianews
टैनिंग हटाने के लिए इस तरह Tomato Ice Cubes का करें इस्तेमाल, आएगा मिनटों में निखार -Indianews
Vada Pav Girl: फोर्ड मस्टैंग में वड़ा पाव? चंद्रिका दीक्षित ने शेयर किया वीडियो-Indianews
Squad: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने ‘स्क्वाड’ का किया गठन, ग्रुप में ये देश हैं शामिल-Indianews
शिखर पहारिया संग तिरुपति शादी की अफवाहों पर Janhvi Kapoor ने किया रिएक्ट, दिया मजेदार जवाब -Indianews
Ananya Pandey ने ऑफ शोल्डर आउटफिट में शेयर की खूबसूरत फोटो, BFF नव्या नवेली नंदा ने कर दिया ऐसा कमेंट -Indianews
Arti Singh ने अपनी पहली रसोई रस्म में बनाया हल्वा, माही विज ने सरनेम चेंज करने की मांग, लोगों ने किया ट्रोल -Indianews
ADVERTISEMENT