संबंधित खबरें
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
India News (इंडिया न्यूज़), Kapkapiii Motion Poster: एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और तुषार कपूर (Tushar Kapoor) की जोड़ी फिर एक फिल्म में साथ दिखाई देने वाली है। उनकी नई मूवी ‘कपकपी’ (Kapkapiii) का एलान आज यानी गुरुवार, 21 मार्च को हो गया है। अब इसी बीच हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ का मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। साथ ही फिल्म से जुड़ी कई जानकारी फैंस के साथ शेयर की गई है।
आपको बता दें कि ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर संगीथ सिवन ने फिल्म की कमान संभाली है। वहीं, सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। जयेश पटेल के ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘कपकपी’ को प्रोड्यूस किया गया है। अब इसी बीच एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इसका मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। मोशन पोस्टर शेयर करते हुए श्रेयस ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “कपकपी हॉरर और कॉमेडी का एक संयोजन जो आपने पहले कभी नहीं देखा है! हँसी! काँपना! हँसी! काँपना! दोहराना! जब आप कहते हैं कि #aatmajidarshandona” हालांकि, इस मूवी की रिलीज डेट का एलान अभी नहीं किया गया है।
View this post on Instagram
श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर के अलावा इस फिल्म में सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी, दिनकर शर्मा और अभिषेक कुमार भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। कपकपी के अलावा श्रेयस जल्द ‘लव यू शंकर’ में भी दिखाई देने वाले हैं, जो इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी। वहीं, उनकी ‘गोलमाल 5’ और इमरजेंसी भी पाइपलाइन में है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.