संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Nick Jonas Falls From Stage: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि अमेरिकन सिंगर निक जोनस इस वक्त अपने दोनों भाई जो जोनस और केविन जोनस के साथ वर्ल्ड टूर पर हैं। जहां अलग-अलग देशों में वो अपना लाइव कॉन्सर्ट कर रहें हैं। शनिवार, 12 अगस्त को जोनस ब्रदर के कॉन्सर्ट की शुरुआत न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम से हुई, जहां पर उनको चीयर करने के लिए प्रियंका चोपड़ा, सोफी टर्नर भी मौजूद थीं। उनके इस लाइव कॉन्सर्ट से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
अब मंगलवार यानी 15 अगस्त को जोनस ब्रदर्स ने बोस्टन में TD गार्डन में परफॉर्म किया, जिसकी कई वीडियो वायरल हुईं। इस इवेंट से निक जोनस की एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें वो अचानक स्टेज पर गिरते नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि ‘जोनस ब्रदर्स’ के कॉन्सर्ट के इस वीडियो को उनके एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। व्हाइट शर्ट और येलो पैंट्स में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे निक जोनस ने अपने हाथ में माइक पकड़ा हुआ है और वो गाना गाते दिखाई दे रहें हैं। वहीं, निक जोनस जैसे ही थोड़े पीछे गए, तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो धड़ाम से गिर पड़े। दरअसल, उनका पैर बैकडोर में जा गिरता है जहां का दरवाजा खुला होता है। हालांकि, इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई थी। गिरने के तुरंत बाद निक खुद को संभाल लेते हैं और काफी ग्रेसफुली उठकर परफॉर्मेंस जारी रखते हैं। उनके इस एटीट्यूड ने फैंस का दिल भी जीत लिया।
निक जोनस ने इस सिचुएशन में खुद को संभालकर जिस तरह से परफॉर्म किया, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। हालांकि, फैंस चोट लगने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित नजर आए।
एक यूजर ने लिखा, ‘निक गिरने के बाद भी जिस तरह से उठे हैं, वह बहुत ही शानदार है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद करते हैं कि निक को चोट नहीं आई होगी।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘ये जो हुआ, उससे ज्यादा बुरा और कुछ नहीं हो सकता था। मैं खुश हूं कि निक ठीक हैं, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.