India News (इंडिया न्यूज़), Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda, दिल्ली: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने अपनी शादी की तस्वीरों से अपने सभी फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया। इस जोड़े ने 15 मार्च को आईटीसी मानेसर में शादी की थी। इसके बाद हमने पुलकित के दिल्ली आवास पर नवविवाहित जोड़े के स्वागत की एक झलक साझा की थी और अब एक्ट्रेस ने अपनी ‘पहली रसोई’ की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं और हमें यकीन है कि यह आपको कुछ मीठा खाने के लिए तरसाएगी।
ये भी पढ़े-Tiger Shroff ने पुणे में खरीदा 4 हजार फुट का घर, कीमत जान रह जाएंगे दंग
19 मार्च, 2024 को, कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरिज पर अपनी पहली रसोई या चौका चदाना रसम की झलकियाँ पोस्ट कीं। बता दें कि पंजाबियों में शादी के बाद दुल्हन को अपने ससुराल वालों के लिए कुछ मीठा बनाना होता है और इस रसम को चौका चढ़ाना या पहली रसोई कहा जाता है। तस्वीरों में, कृति लटकन विवरण के साथ एक खूबसूरत लाल सूट में सजी हुई थी। पहली तस्वीर में, उन्होंने नट्स से सजाए हुए अपने पूरी तरह से पके हुए हलवे की एक झलक साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी पहली रसोई।”
साझा की गई तस्वीरों में कृति पुलकित की दादी के साथ पोज दे रही थीं, जो स्वादिष्ट हलवा खाने के बाद बेहद खुश नजर आ रही थीं। तस्वीर के ऊपर कृति ने लिखा, “दादी द्वारा स्वीकृत।” अगली तस्वीर में वह हलवे पर मेवे सजाती नजर आ रही हैं और वह अपने परिवार के लिए सबसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में पूरी तरह तल्लीन दिख रही हैं।
ये भी पढ़े-मां बनने वाली हैं बिग बॉस 17 की Aishwarya Sharma! शूटिंग के दौरान हुई बेहोश
हमें पुलकित और कृति की शादी की हर तस्वीर बहुत पसंद आई। कृति एक बिंदास दुल्हन थीं, जिन्होंने अपने खास दिन का भरपूर आनंद उठाया। वह पुलकित के माथे पर किस करती नजर आईं और उन्होंने दुनिया को दिखाया कि एक दुल्हन भी अपने प्यार का इजहार कर सकती है। वहीं पुलकित ने अपने वेडिंग डे लुक से सबका दिल जीत लिया। इसके साथ ही बता दें की पुलकित ने अनामिका खन्ना की पिस्ता हरी शेरवानी पहनी, जिस पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ था।
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…