India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Vaidya and Disha Parmar Daughter Face Revealed: टीवी का मोस्ट फेवरेट कपल दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने बीते साल 20 सितंबर को बेटी नव्या वैद्य (Navya Vaidya) का वेलकम किया था। पेरेंट्स बनने के पूरे दो महीने बाद इस कपल ने अपनी लाडली के नाम का खुलासा किया था। अब करीब 5 महीने बाद इस कपल ने अपनी नन्ही परी का फेस रिवील किया है।
एयरपोर्ट पर किया फेस रिवील
आपको बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार ने आखिरकार अपनी नन्ही परी का फेस रिवील कर दिया है। सोमवार, 12 फरवरी की शाम कपल ने नव्या वैद्य को एयरपोर्ट पर पैपराजी से मिलवाया और बेटी के साथ खूब पोज भी दिए। अब सोशल मीडिया पर नव्या की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहें हैं। पैपराजी संग पहली मुलाकात में नव्या बेहद क्यूट अंदाज में दिखीं। मम्मी-पापा संग एयरपोर्ट पर नव्या व्हाइट आउटफिट में नजर आईं। अपने लुक को कंपलीट करने के लिए सिर पर एक पिंक बैंड लगाया गया था। इसके नव्या ने पैरों में पिंक शूज भी पहने हुए थे।
डिलीवरी के बाद डिप्रेस हो गई थी एक्ट्रेस
दिशा परमार ने बीते महीने इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने उनसे पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया था, “शुरुआती डेढ़ महीने मुश्किल थे। मैं लगभग हर रोज रोया करती थी, लेकिन अब हमने अपना रूटीन सेट कर लिया है और सब सही चल रहा है।”
दिशा परमार का वर्कफ्रंट
दिशा परमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार दिशा को टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में नकुल मेहता के साथ देखा गया था। हालांकि, अब कब पर्दे पर वापसी करेंगी इसको लेकर एक्ट्रेस ने कुछ बताया नहीं।
Also Read:
- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की सक्सेस के बाद एक बार फिर Shahid-Kriti की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस फिल्म में आएंगे नजर
- प्रेग्नेंसी नहीं बल्कि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहीं हैं Anushka Sharma! विदेश में डॉक्टर्स से ली सलाह
- वैलेंटाइन वीक में Sidharth Malhotra-Kiara Advani का वीडियो हुआ वायरल, पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट के बाद एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट