India News (इंडिया न्यूज़), Rakul Preet Singh Workout Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। रकुल प्रीत सिंह जल्द ही प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) की दुल्हन बनने जा रही हैं। हालांकि, अभी तक इस कपल ने आधिकारिक तौर पर अपनी शादी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दोनों परिवारों में जश्न शुरू हो चुका है। अब इन सबके बीच रकुल ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ रहीं हैं।
रकुल प्रीत सिंह का वर्कआउट वीडियो
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी 2024 को एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की दुल्हन बनने जा रहीं हैं। ऐसे में एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए जिम में पसीना बहाती नजर आ रहीं हैं। ये वीडियो खुद रकुल प्रीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बुधवार, 7 फरवरी को शेयर किया है। इस वीडियो में रकुल लेग वर्कआउट करती नजर आ रहीं हैं। एक्ट्रेस इस दौरान 100 किलो वेट उठाती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ रकुल ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “संघर्ष हमेशा एक्स्ट्रा रियल होता है।”
रकुल प्रीत सिंह का वेडिंग आउटफिट डिजाइनर
हाल ही में रकुल प्रीत सिंह के वेडिंग आउटफिट डिजाइनर को लेकर खुलासा हुआ था। कहा जा रहा है कि रकुल के पास एक नहीं, बल्कि कई डिजाइनर होंगे, जो उनकी शादी के वॉर्डरोब पर काम करेंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर एक्ट्रेस के हर फंक्शन के लिए लहंगा और ड्रेस डिजाइन कर रहा है, जिसे वो कई रस्मों में पहनने वाली हैं। इस लिस्ट में अनिता डोंगरे, तरुण ताहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और अनामिका खन्ना का नाम शामिल है।
गोवा में इस दिन होगी शादी
ये कपल मुंबई से दूर 21 फरवरी 2024 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है, जहां इनके रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। पहले ये दोनों विदेश में शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन मोदी जी की अपील को ध्यान में रखते हुए दोनों ने अपना फैसला बदला।
Also Read:
- Baby John Poster: हाथों में हथियार लिए खूंखार लुक में दिखे Varun Dhawan, डायरेक्टर ने जारी किया बेबी जॉन का नया पोस्टर
- Kiara-Sidharth 1st Wedding Anniversary: बीमार होने के बावजूद कियारा से मिलने आए थे सिड, फिर कुछ इस तरह किया था प्रपोज़
- मां की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन अंशुला के गले लगकर रो पड़े Arjun Kapoor, वीडियो शेयर कर लिखी ये इमोशनल बात