संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Daughter Raha: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को देख कर ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज का लेवल हाई हो गया है। रणबीर कपूर भी अपनी इस फिल्म का जमकर प्रोमोशन कर रहें हैं। इस बीच रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) भी नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर अपनी नन्ही परी राहा (Raha) से बेहद प्यार करते हैं। वो हमेशा उसके बारे में बात करते नजर आते हैं। इस बीच जो वीडियो सामने आया हैं, उस वीडियो में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को अपनी बेटी राहा की फोटो दिखाते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो को रणबीर कपूर के एक फैन पेज ने शेयर किया है।
इस वीडियो में रणबीर कपूर, महेश बाबू के साथ ‘एनिमल’ के प्रमोशनल इवेंट में बैठे नजर आ रहें हैं। इस बीच रणबीर, महेश बाबू को अपने फोन में कुछ दिखाते हैं, जिसे देख दोनों के चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कुराहट आ जाती है। अब इसमें ये तो नहीं दिख रहा कि रणबीर ने महेश बाबू को फोन में क्या दिखाया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक वो राहा की फोटो दिखा रहें हैं। फैंस रणबीर कपूर के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहें हैं।
Showing pictures of Raha ❤️❤️❤️ #RanbirKapoor𓃵 #MaheshBabu𓃵 #AnimalPreReleaseEvent pic.twitter.com/Q5qFFmBZfQ
— RKᵃ (@seeuatthemovie) November 27, 2023
बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में उनके साथ अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है। इस फिल्म में बॉबी देओल भी दमदार रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.