India News (इंडिया न्यूज़), Randeep Hooda Invited to Attend Pran Pratishtha Ceremony of Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इसे लेकर हर कोई उत्सुक दिखाई दे रहा है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए अभी तक रजनीकांत से लेकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनुपम खेर, कंगना रनौत समेत कई स्टार्स को न्योता मिल गया है। अब एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला।

रणदीप हुड्डा को मिला इनविटेशन

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्वीटर) पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो में एक्टर रणदीप हुड्डा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण कार्ड स्वीकार करते हुए नजर आ रहें हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “अभिनेता रणदीप हुड्डा को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला।”

इन सेलेब्स को भी मिल चुका है न्योता

इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड और साउथ की हस्तियों को न्योता भेजा गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, यश, चिरंजीवी, माधुरी दीक्षित के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड के अलावा बल्कि खेल जगत से भी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा बिजनेस जगत से उद्योगपति मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई समेत कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

 

Read Also: