ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / सालों तक Rani Mukerji और Kajol ने नहीं की थी एक-दूसरे से बात, अब खुलासा कर बताया कैसे आए दोनों करीब

सालों तक Rani Mukerji और Kajol ने नहीं की थी एक-दूसरे से बात, अब खुलासा कर बताया कैसे आए दोनों करीब

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 30, 2023, 4:43 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सालों तक Rani Mukerji और Kajol ने नहीं की थी एक-दूसरे से बात, अब खुलासा कर बताया कैसे आए दोनों करीब

Rani Mukerji and Kajol

India News (इंडिया न्यूज़), Rani Mukerji and Kajol in Koffee With Karan 8: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) में इस बार बॉलीवुड सिस्टर काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) शामिल हुईं। दोनों ही बड़ी एक्ट्रेसेस और करण जौहर की अच्छी दोस्त रही हैं। ऐसे में कॉफी विद करण में तीनों के पास बात करने के लिए भी काफी कुछ था। बता दें कि करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण’ के हालिया एपिसोड में रानी मुखर्जी और काजोल का जोरदार स्वागत किया। तीनों ने ‘कुछ-कुछ होता है’ से लेकर ‘कभी खुशी कभी गम’ तक कई फिल्मों पर चर्चा की।

रानी-काजोल नहीं करती थीं बात

आपको बता दें कि करण जौहर ने रानी मुखर्जी और काजोल से प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। होस्ट ने हैरानी जताई कि एक ही परिवार का हिस्सा होते हुए भी कैसे दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं। हालांकि, काजोल ने इसे ऑर्गेनिक डिस्टेंस बताया।

करण जौहर ने कहा, “ये किस तरह का परिवार था, जहां दोनों एक-दूसरे बात तक नहीं करती थीं।” जवाब देते हुए काजोल ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है। ये बस ऑर्गेनिक दूरी थी। जहां काम ज्यादा मायने रखता था, हम जिस जगह थे वो हमें वो पसंद थी।”

काजोल के लिए रानी के लिए कही ये बात

वहीं, रानी मुखर्जी ने जवाब देते हुए कहा, “मैं उन्हें बचपन से जानती हूं और मेरे लिए वो हमेशा काजोल दीदी रही हैं, तो ये मेरे लिए थोड़ा अजीब था। मुझे लगता है कि जब आप अलग हो जाते हैं तो आपको सही में इसका कारण नहीं पता होता है, क्योंकि आप अक्सर नहीं मिलते हैं, क्योंकि काजोल दीदी शहर में रहती थीं और हम जुहू में थे। मैं और तनीषा बहुत करीब थे और अब भी हैं, लेकिन काजोल दीदी हमेशा परिवार के लड़कों के करीब थीं। तो, यह थोड़ा अजीब था।”

पिता का निधन लाया दोनों को करीब

रानी मुखर्जी  उस वक्त के बारे में भी बात की, जब दोनों बहने करीब आईं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पिताओं के निधन ने दोनों को पास लाया। रानी ने कहा, “जब एक परिवार को तौर अपने करीबी को खो देते हैं। मैं काजोल के पिता (शोमू मुखर्जी) के बेहद करीब थी। जब आप बुरे वक्त से गुजरते हैं और किसी को खो देते हैं, तब सभी एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं।”

 

Read Also:

Tags:

Aditya ChopraKajolKaran JoharKoffee with Karan 8Rani Mukerji

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT