ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Ranveer Singh shared Shirtless Picture फैंस को किया मोटिवेट, कहा- 'प्रक्रिया ही पुरस्कार है’

Ranveer Singh shared Shirtless Picture फैंस को किया मोटिवेट, कहा- 'प्रक्रिया ही पुरस्कार है’

BY: Sachin • LAST UPDATED : December 13, 2021, 1:59 pm IST
ADVERTISEMENT
Ranveer Singh shared Shirtless Picture फैंस को किया मोटिवेट, कहा- 'प्रक्रिया ही पुरस्कार है’

Ranveer Singh shared Shirtless Picture

इंडिया न्यूज, मुंबई:

Ranveer Singh shared Shirtless Picture बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 83 के चलते काफी चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज डेट का एलान होने के बाद से अभिनेता और टीम मूवी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच रणवीर सिंह ने परफेक्ट मंडे मोटिवेशन तस्वीरें शेयर की हैं, इन फोटोज में अभिनेता वर्कआउट करते दिख रहे हैं।

शर्टलेस पिक्चर (Ranveer Singh shared Shirtless Picture)

रणवीर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दो मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि अभिनेता वर्कआउट के बाद शर्टलेस होकर अपने एब्स बाइसेप्स फ्लॉट करते दिख रहे हैं। गुंडे अभिनेता की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन तस्वीरों को अब तक (खबर लिखे जाने तक) साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रणवीर सिंह ने पोस्ट वर्कआउट फोटोज को इसंटाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘द प्रोसेस इज द प्राइज मंडे मोटिवेशन।’

अरिजीत सिंह का ‘लहरा दो’ गाना (Ranveer Singh shared Shirtless Picture)

आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म 83 का इमोशन्स से भरा सॉन्ग लहरा दो रिलीज हुआ था। इस सॉन्ग की जरिए साल 1983 के वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की विजयी यात्रा को दर्शाया गया है, जिसकी शुरुआत भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से होती है। लेकिन अंत में जीत दर्ज कर सभी को मुहं तोड जबाव देती है। इस देशभक्ति भरे गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी शानदार आवाज में गाया है।

कपिल देव की बायोपिक (Ranveer Singh shared Shirtless Picture )

फिल्म फिल्म आपको बता दें कि कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 साल 1983 विश्वकप विजेता भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कैप्टन कपिल देव की बायोपिक है, जिसमें रणवीर सिंह लीड कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देवी का किरदार निभा रही हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

Ranveer Singh shared Shirtless Picture

ALSO READ : Harnaaz Kaur Sandhu’s Answer Made Her Miss Universe

ALSO READ : Bigg Boss 15 News : करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच हुई अनबन

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT