संबंधित खबरें
फिल्म Sky Force को देख फैंस का हुआ ऐसा हाल, वायरल हुआ इस लड़की का ऐसा वीडियो
2000 करोड़ के ड्रग केस में फंसकर इस अदाकारा ने मचाई थी खूब सनसनी, 25 साल बाद लौटी भारत, अब किन्नर अखाड़े की बनेगीं महामंडलेश्वर
भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष पहनकर महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने ली संन्यास की दीक्षा, आज शाम होगा ये बड़ा काम
5 दिनों के अंदर सैफ अली खान के केस में होगा बड़ा खुलासा, फिंगरप्रिंट से मामले में आया नया ट्विस्ट
शेख हसीना की वजह से भारत आया था Saif Ali Khan का हमलावर, अब बाप बांग्लादेश में दिखा रहा 'सियासी रंग, बोला- बेटे को छोड़ो वरना…
इस एक्ट्रेस संग Emiway Bantai ने गुपचुप रचाई शादी, दुल्हन की तस्वीर देख हैरत में फैंस
India News (इंडिया न्यूज़), Rashmika Attended Assistant Wedding, दिल्ली: नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना हाल ही में अपनी असिस्टेंट की शादी अटेंड करने के लिए हैदराबाद पहुंची थी। वही एक्ट्रेस को इस दौरान काफी सिंपल लुक में देखा गया। शादी से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन में रश्मिका न्यूली वेट कपल के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रही है। वही एक वीडियो में रश्मिका के असिस्टेंट और उनकी पत्नी को एक्ट्रेस के पैर छूते भी देखा जा रहा है।
बता दें कि अपनी असिस्टेंट की शादी में रश्मिका को काफी सिंपल लुक में देखा गया। इस दौरान रश्मिका ने ऑरेंज कलर की कॉटन की साड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ ही सिंपल सा ब्लाउज और बालों को खुला छोड़ा हुआ था। माथे पर एक्ट्रेस ने बड़ी लाल बिंदी लगाई और गले में छोटा सा पेंडेंट पहना। एक्ट्रेस की इस नजाकत को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहें हैं।
You beauty is a reflection of your heart so sweet. Your inner light shines bright and true, a virtue that makes you stand out in this world @iamRashmika #RashmikaMandanna pic.twitter.com/cEsjObjO1X
— Rashmikamandannafan (@Geethamadam) September 4, 2023
बता दे कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीर और वीडियो वायरल हुई है। उसमें रश्मिका की असिस्टेंट और उनकी पत्नी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वही एक वीडियो में वह दोनों रश्मिका के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी ले रहे हैं। जिस पर रश्मिका भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो पर फैंस का लगातार रिएक्शन सामने आ रहा है।
Rashmika ma'am attended her assistant Sai Babu's wedding in Hyderabad @iamRashmika #RashmikaMandanna pic.twitter.com/uCPC9B16oz
— Rashmikamandannafan (@Geethamadam) September 3, 2023
बता दे की रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तो लगभग 6-7 साल हो गए हैं जबसे मैं साईं और उसके परिवार को जानती हूं और 2 दिन पहले उसने जो मेरे लिए भी एक परिवार की तरह है, शादी कर ली है और मुझे उसके बड़े दिन का हिस्सा बनने का मौके मिला है’
इसके आगे रश्मिका ने लिखा, ‘यह देखकर मुझे बहुत खुशी होती है कि मेरे आस-पास के ये प्यारे लोग इतने अद्भुत इंसान बन गए हैं और उन सभी को इतना खुश देखना बहुत अच्छा लगता है। मैं हालांकि अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि वह अब शादीशुदा है। लेकिन यह सच में मुझे बहुत खुश करता है, बधाई हो साईं और प्रीति। भगवान तुम्हें पूरे दिल से आशीर्वाद दे। मेरी कामना है कि आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे’
रश्मिका की वर्क प्रोफाइल की बात करें तो आखरी बार उन्हें हिंदी फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था। वही अब एक्ट्रेस जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन में बन रही फिल्म एलियन में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली है और 1 दिसंबर को यह फिल्म थियेटर्स में दिखाई जाएगी। इसके अलावा वह पुष्पा 2-द रोल में भी नजर आने वाले हैं। जिसमें वह श्रीवल्ली का किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.