Republic Day 2026: पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा भारतीय सांसकृति और सिनेमा की झलग. I&B Ministry द्वारा संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल को शामिल किया गया.
Sanjay Leela Bhansali And Shreya Ghoshal
Republic Day 2026: इस साल 2026 के गणतंत्र दिवस परेड में आपको सांस्कृति और सिनेमा का भव्य संगम भी देखने को मिलेगा. पहली बार भारतीय सिनेमा पर आधारित एक खास तरह की झांकी, परेड का हिस्सा बनेगी. जिसकी कमान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और सिंगर श्रेया घोसाल संभालेंगी.
रिपब्लिक डे परेड में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) द्वारा भारतीय सिनेमा को समर्पित एक विशेष झांकी पेश की जाएगी. इस झांकी को फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को डिजाइन करने का जिम्मा सौंपा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने ‘भारत गाथा’ की थीम पर आधारित एक झांकी तैयार की है, जिसमें एक खास गीत के लिए प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल को आमंत्रित किया है.
संजय लीला भंसाली ने परेड के इस झांकी के लिए प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल को भी शामिल किया है, जो पहले भी कई बार उनके साथ कई आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं.
उसके कुछ मशहूर गीतों में है, देवदास फिल्म का डोला रे डोला सांग, बाजीराव मस्तानी का दीवानी मस्तानी सांग, राम-लीला फिल्म का नगाड़ा संग ढोल सांग और पद्मावत फिल्म का घूमर सांग
संजय लीला भंसाली द्वारा भारत गाथा थीम को तैयार किया गया है. यह थीम ‘भारत गाथा’ आजादी के पहले के दौर, स्वतंत्रता आंदोलन, विविध सांसकृतिक के साथ प्राचीन कहानी कहने की परंपर से इंस्पायर होगी.
यानी यह झांकी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उस दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जिसमें भारतीय सिनेमा को केवल मनोरंजन के रूप में नहीं, बल्कि भारत की सभ्यतागत कथा परंपरा के विस्तार के रूप में प्रस्तुत किया जाता है.
सूरत (गुजरात) [भारत], जनवरी 24: उत्तरायण के उत्साह, रंगों और पतंगों की उड़ान को फैशन…
Border 2 Day 1 Box Office : सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों…
'क्या मैं टीम इंडिया के लायक हूं?' ईशान किशन ने खुद से पूछा यह सवाल…
“छोटे हाथ, बड़ा बदलाव” ज्ञान के बीज बोते हुए, सपनों को पनपते देखते हुए! सूरत…
Republic Day Parade 2026: लेफ्टिनेंट करण नाग्याल नौसेना के मार्चिंग दल का नेतृत्व करेंगे. कंटिजेंट…
Greater Noida B-tech Student Suicide: पिता कि डांट के बाद छात्र ने हॉस्टल की चौथी…