Hindi News / Live Update / Rrr Box Office Collection

RRR Box Office Collection फिल्म 1000 करोड़ के करीब पहुंची, टीम ने मुंबई में की पार्टी

इंडिया न्यूज, मुंबई: RRR Box Office Collection: बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त कमाई की है। रिलीज के 13 दिनों के अंदर ही ये फिल्म 1000 करोड़ (1000 Crores) पार करने वाली है। इतने बड़े सेलिब्रेशन के मौके को भला कोई भी एक्टर और डायरेक्टर कैसे छोड़ सकता है। […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
RRR Box Office Collection: बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त कमाई की है। रिलीज के 13 दिनों के अंदर ही ये फिल्म 1000 करोड़ (1000 Crores) पार करने वाली है। इतने बड़े सेलिब्रेशन के मौके को भला कोई भी एक्टर और डायरेक्टर कैसे छोड़ सकता है। तो इस टीम ने भी बुधवार शाम अपनी सक्सेस को जमकर सेलिब्रेट किया। इस पार्टी के लिए जूनियर एनटीआर उड़ान भरकर मुंबई आए, तो वहीं राम चरण भी अपने स्पेशल अंदाज में यहां पहुंचे थे।

बता दें कि एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने अपने हिन्दी वर्जन के साथ भी धुआंधार कलेक्शन किया है – फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स आॅफिस पर 210 करोड़ रुपए से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि ये जल्द ही 260 करोड़ के भी पार हो जाएगी। वहीं इस पार्टी में राम चरण नंगे पाव ही पहुंचे थे, पिछले कुछ दिनों से वो इसी गेटअप में धूम रहे हैं। एक काली शर्ट, काले पायजामे और हाथ में एक भगवा गमछा लिए, राम चरण नंगे पैर रहते हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

RRR

दरअसल, सुपरस्टार ने भगवान अय्यपा का 41 दिनों का संकल्प लिया है, जोकि काफी कठिन है। ये व्रत लेने वाले को 41 दिनों तक जमीन पर सोना होता है, नंगे पैर रहना होगा और कोई चमड़े की वस्तु इस्तेमाल नहीं कर सकते। हाल ही में हैदराबाद की सक्सेस पार्टी में निर्देशक अनिल रविपुडी और राजामौली ने फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग ‘नाट्टू नट्टू’ पर जमकर डांस किया था। ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। इसमें राजामौली के साथ-साथ रामा राव और रामचरण ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए एक बड़ा सा केक काट। दूसरी तरफ, जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म कथित तौर पर 300 करोड़ रुपए के भारी बजट पर बनाई जाएगी और यह फिल्म एक हाई आॅक्टेन एक्शन ड्रामा होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट कोराटाला शिवा मुख्य भूमिका में होंगे।

Read More: Oh My Ghost First Look हाथ में कटार पकड़े सनी लियोन का डेंजरस लुक आया सामने

Read More: Amazon Prime Video Movie Ending Things मार्वल के इस सुपरहीरो के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी प्रियंका चोपड़ा

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

RRRRRR Box Office Collection
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue