इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। अभिनेत्री सामंथा (Samantha) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई रही हैं। वहीं अब तलाक के बाद सामंथा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं। शादी टूटने के बाद सामंथा(Samantha) ने पूरी तरह से अपनी फिटनेस और वर्क फ्रंट पर फोकस किया और उनके करियर ने भी दोगुनी तेजी के साथ रफ्तार पकड़ ली है।
Samantha Sizzling hot at critics awards at mumbai
Samantha at Award Night
पिछले दिनों सामंथा जहां फिल्म ‘पुष्पा’ में अपने आइटम सॉन्ग में परफॉर्मेंस को लेकर तारीफें बटोरती दिखाई दीं तो वहीं अब सामंथा का लेटेस्ट लुक हर जगह छाया हुआ है।
अवॉर्ड नाइट में पहुंची Samantha : हाल ही में सामंथा ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में शिरकत की। इस अवॉर्ड नाइट में सामंथा जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो हर किसी की नजरें उनपर थम गई. एक्ट्रेस ने ऐसे डेयरिंग अंदाज में खुद को प्रेजेंट किया कि तमाम पैपराजी उनकी तस्वीरें और वीडियो शूट करने के लिए उमड़ पड़े।
Samantha at Award Night
सामंथा का stunning लुक : सामंथा के लुक की बात करें तो वो इस दौरान ब्लैक और ग्रीन कलर की गाउन ड्रेस में बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। इसके साथ ही स्ट्रैपी अंदाज सामंथा के लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा था।
Samantha’s latest look is everywhere
अब प्रोफेशनल लाइफ पर है फोकस : सामंथा इन दिनों तलाक के गम को भूलाने के लिए प्रफोशनल लाइफ में पूरी तरह से बिजी हैं। सामंथा फोटोशूट से लेकर कमर्शियल्स और फिल्मों हर जगह एक्टिव हैं। इसके साथ ही समय मिलते ही सामंथा समय मिलते ही अपने दोस्तों और परिवार के साथ वैकेशन पर गुड टाइम स्पेंड करती दिखाई देती हैं।
Also read: Maharaja Agrasen Jayanti 2021 Wishes Messages Badhai Sandesh
सामंथा का तलाक : बीते दिनों सामंथा अपने तलाक को लेकर खासा चर्चओं में रहीं। सामंथा और नागा चैतन्य ने अपने तलाक का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया था। इसके साथ ही खबरें ये भी आई ही नागार्जुन की बहू ने एलीमनी की 200 करोड़ रुपए की रकम तक ठुकरा दी थी।
Also read: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding date: अब हो रही है शादी की जल्दी, तारीख तक कर ली प्री-पोन
Also read: Malaika Arora gets angry: ब्लैक ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं थीं मलाइका अरोड़ा, अब एक्ट्रेस ने दिया ये मुंहतोड़ जवाब
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube