Samar Singh New Bhojpuri Song Kiss Karihaiya Mein
New Bhojpuri Song Kiss Karihaiya Mein: समर सिंह, भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर में से एक हैं, उनकी आवाज में गाए गाए गाने लोगों को बेहद पसंद हैं. यही वजह की उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा जाता है और वायरल हो जाता है. फैंस भी उनके गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतेजार करते हैं.
नया भोजपुरी गाना ‘किस करिहइया में’ हुआ रिलीज
हाल ही में समर सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘किस करिहइया में’ रिलीज हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. फैंस सिंगर के इस गाने को भर-भरकर प्यार दे रहे हैं. इस भोजपुरी गाने में समर सिंह के साथ काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं, गाने में एक्ट्रेस का बोल्ड और सेक्सी अंदाज लोगों को उनका दीवाना बना रहा हैं. भोजपुरी गाने ‘किस करिहइया में’ समर सिंह काजल त्रिपाठी के साथ जबरदस्त रोमांस करते नजर आ रहे हैं और वो एक्ट्रेस को अपने पास खींच कर उनकी कमर पर किस कर रहे हैं, इस दौरान समर सिंह का बेकाबू रोमांटिक अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं.
अब भोजपुरी गाना ‘किस करिहइया में’ रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्युूब पर इस भोजपुरी गाने ‘किस करिहइया में’ लाखों व्यूज और हजारों से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, गाना सुपरहिट है. दूसरे यूजर ने लिखा -शानदार सॉन्ग. एक यूजर गाने में एक्ट्रेस के ठुमको की तारिफ की काजल मैम आपके फैन है हम. एक यूजर ने लिखा, समर भैया के फैंस हाजिर हो. एक यूजर ने लिखा, एक नंबर गाना है.
बता दें कि भोजपुरी गाना ‘किस करिहइया में’ को समर सिंह के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को समर सिंह के साथ शिल्पी राज ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया हैं. गाने के शानदार लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे है. गाने का संगीत एडीआर आंनद ने दिया है. इसके अलावा इस भोजपुरी गाने ‘किस करिहइया को गोल्डी जायसवाल ने डायरेक्ट किया है. गाने के डीओपी राजन वर्मा है और एडिटर पप्पू वर्मा है और कॉन्सेप्ट समर मोदी है.
Chandigarh Public Holiday News: चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर इस दिन पब्लिक हॉलिडे करने…
Perfume or Deodorant: गर्मियों में लोग पसीने और शरीर की बदबू से बचने के लिए…
Circular Journey Ticket: क्या आप जानते हैं कि इंडियन रेलवे एक खास पास टिकट देता है…
Geeta Phogat Birthday Celebration Old Age Home: दंगल गर्ल गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने एक…
Sameer Minhas Minhas surname origin: U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के खिलाफ…
Krishnappa Gowtham Retirement: कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.…