संबंधित खबरें
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan Reveals Use Tea Bag Thrice, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक्टर विक्की कौशल Vicky Kaushal) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिन में इस फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि बीते दिनों सारा और विक्की ने अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया। सौम्या और कपिल की जोड़ी टीवी के फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भी पहुंची, जो ये एपिसोड रविवार को टेलिकास्ट हुआ। इस दौरान दोनों काफी मस्ती करते दिखे। लेकिन इसी बीच सारा ने खुद को लेकर एक खुलासा किया है।
आपको बता दें कि टीवी पर हाल ही में टेलिकास्ट हुए कपिल के शो में सारा अली खान ने खुद को लेकर ऐसा खुलासा किया कि हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, विक्की कौशल ने बताया कि सारा अपनी मां अमृता सिंह को तौलिए खरीदने पर डांट रही थी। इसपर सारा ने तुरंत जवाब दिया कि 1600 रुपये का तौलिया कौन खरीदता है।
इसके बाद सारा मुस्कुराते हुए खुलासा करती हैं कि वो इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंजूस हैं। उन्होंने बताया कि वो एक टी-बैग से 2 से 3 बार चाय बना लेती है। सारा के इस खुलासे पर विक्की कौशल, कपिल शर्मा और अर्चना पूरण सिंह सहित तमाम ऑडियंस खूब हंसी।
इसके बाद कपिल ने सारा से पूछा, “आपका ब्वॉयफ्रेंड कौन है, बता दीजिए, क्या फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से है?” ये सवाल सुन सारा हैरान हो जाती है। ऐसे में वो कोई जवाब नहीं देती, तो कपिल कहते है, “हम तो बस तीर चला रहें हैं, क्या पता निशाने पर लग जाए।” तो सारा इस पर जवाब दिया, “हां पर मेरा को आजकल कोई तीर निशाने पर नहीं लग रहा है।” बता दें कि कुछ समय पहले सारा का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल संग नाम जुड़ा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.