India News (इंडिया न्यूज़), Pathaan Release In Russia, मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) का क्रेज लोगों में कम नहीं हो रहा है। बता दें कि 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘पठान’ ने इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में खूब तहलका मचाया था। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं, बीते महीने ये फिल्म बांग्लादेश में रिलीज हुई थी, फिल्म को वहां की ऑडियंस ने खूब प्यार दिया। अब मेकर्स पठान को बांग्लादेश के बाद रूस में वाइड लेवल पर रिलीज करने जा रहे रहें हैं।
आपको बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में ट्वीट कर ‘पठान’ के रशिया में रिलीज होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने बताया कि यशराज बैनर तले बनी ये स्पाई थ्रिलर फिल्म 13 जुलाई 2023 में रिलीज किया जाएगा। यशराज अपनी स्पाई यूनिवर्स की फिल्म को रूस में एक बड़े लेवल पर रिलीज करने वाले हैं।
उन्होंने जानकारी शेयर करते हुए ये भी बताया कि ये एक ऐसी इंडियन फिल्म है, जिसके डब वर्जन को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। इस तरह से ये पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी, जो इन देशों में रिलीज होगी। बता दें कि सीआईएस देशों में आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, मोल्दोवा, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान जैसे देश आते हैं।
‘PATHAAN’ TO HAVE WIDE RELEASE IN RUSSIA… #YRF’s Blockbuster #Pathaan creates another record – gets widest release for an #Indian film in dubbed version across #Russia and #CIS… Will release on 13 July 2023 across 3000+ screens.#SRK #DeepikaPadukone #JohnAbraham pic.twitter.com/dzkcriWq9h
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2023
बता दें कि शाहरुख खान ने ‘पठान’ से 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। उनकी लास्ट फिल्म ‘जीरो’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी वह फिल्म फ्लॉप रही। जिसके बाद किंग खान ने कुछ समय का ब्रेक लिया। पठान में एक्टर के एक्शन को फैंस ने बहुत ही सराहा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.