संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Devgn Movie Shaitaan Poster and Release Date: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का साल 2024 काफी शानदार होने वाला है। दरअसल, ‘रेड 2’ और ‘सिंघम 3’ के अलावा अजय एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसकी अनाउंसमेंट कर दी गई है। शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 को अजय देवगन की अब अगली फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि फिल्म का पहला पोस्टर और इस मूवी की रिलीज डेट की अनाउंसमेट कर दी गई है।
आपको बता दें कि एक्टर अजय देवगन ने आज सुबह यानी शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 को अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म का एलान किया है, जिसका टाइटल है ‘शैतान’। इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक इसके टाइटल से एकदम मैच करता है। इस फिल्म का निर्देशन ‘क्वीन’, ‘सुपर 30’ और ‘लूटेरा’ जैसी फिल्में बना चुके विकास बहल कर रहें हैं।
सुपरनेचुरल जॉनर की फिल्म ‘शैतान’ के पोस्टर के साथ-साथ इस मूवी की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। बता दें कि ‘शैतान’ इसी साल 2024 में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। ये फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कर रहें हैं।
#Shaitaan is coming for you.
Taking over cinemas on 8th March 2024.@ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms @PanoramaMovies @PanoramaMusic_ pic.twitter.com/MIaL2qqTuc— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 19, 2024
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास लाइन में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं, जो 2024 में ही रिलीज होंगी। जी हां, इस साल 2024 में अजय देवगन अपनी फिल्मों से सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाले हैं। बता दें कि ‘शैतान’ के अलावा वो ‘सिंघम 3’, ‘रेड 2’, ‘औरों में कहां दम था’ और ‘शराबी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। ‘सिंघम 3’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
‘रेड 2’ की भी शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में अजय देवगन, रवि तेजा और नोरा फतेही के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। वहीं, तब्बू के साथ ‘औरों में कहां दम था’ 26 अप्रैल 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.