इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sharmaji Namkeen Trailer: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी (Late Rishi Kapoor Last Film) फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) का ट्रेलर रिलीज हुआ गया है।’शमार्जी नमकीन’ 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा। बता दें कि शर्माजीनमकीन’ एक फैमिली ड्रामा बेस्ड मूवी है जिसमें जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ परेश रावल सहित कई कलाकार ने काम किया है।
Film Sharmaji Namkeen
वही इस फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म में एक ही करेक्टर को दो दिग्गजों ने प्ले किया है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग के बीच अभिनेता ऋषि कपूर की तबीयत खराब हो गई थी और फिर ये फिल्म अधर में रह गई थी। ऐक्टर के जाने के बाद उनकी फैमिली और मेकर्स ने इस फिल्म को पूरा किया। इस वजह से ऋषि कपूर के रोल के लिए परेश रावल (Paresh Rawal) को चुना गया। उन्होंने ऋषि कपूर की बची हुई फिल्म को पूरा किया। मैकगुफिन पिक्चर्स के हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित ‘शर्माजी नमकीन’ 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा।
Read More: Shilpa Shetty Mother Sunanda Shetty 21 लाख कर्ज न चुकाने पर सुनंदा शेट्टी के खिलाफ वारंट जारी
Connect With Us : Twitter Facebook