संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Hardik Pandya and Natasa Stankovic Divorce: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नतासा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) अपनी निजी जिंदगी में परेशानी के कारण खबरों में हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि शादी के 4 साल बाद इस कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक और नतासा तलाक लेने वाले हैं। जी हां खबरें हैं कि उनकी बीवी नतासा ने उनसे तालाक की मांग रख दी है। सोशल मीडिया पर ये कपल लगातार वीडियो और फोटो पोस्ट करता रहता था। उसमें तो इन दोनों के रिलेशन में कोई भी आंच नजर नहीं आती थी लेकिन अचानक से आखिर ऐसा क्या हो गया है कि नतासा ने हार्दिक से तालाक मांग लिया है।
आपको बता दें कि एक ओर जहां हार्दिक पंड्या और नतासा स्टैनकोविक के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब ये भी सामने आ रहा है कि हार्दिक पांड्या अपनी बीवी को छोड़ काफी पहले से ही किसी और लड़की के साथ लिव-इन में रह रहे थे। जब नताशा को हार्दिक की इस हरकत के बारे में पता चला तो नतासा काफी गुस्सा हो गईं और उनसे तालाक की मांग करदी। बताया जा रहा है की हार्दिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण ही इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है।
Munawar Faruqui की दूसरी पत्नी महज़बीन कोटवाला का निकाह लुक हुआ रिवील, देखें फोटो – India News
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच से ही सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या अपने खराब प्रदर्शन को लेकर ट्रोल हो रहें हैं। वहीं अब वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब ट्रोल होते हुए नजर आ रहें हैं। हार्दिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर सामने आते ही एक यूजर ने लिखा, “जहां आग होती है धुंआ भी वहीं उठता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “एक बार धोखेबाज हमेशा धोखेबाज।” अन्य ने लिखा, “हार्दिक हमेशा से ही कैसेनोवा रहा है पता नहीं नताशा ने उसपर कैसे भरोसा किया।”
बता दें कि नतासा स्टैनकोविक और हार्दिक पांड्या के बीच हो रहे तालाक की खबरों के कारण सब लोग एकदम से हैरान हो गए हैं, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, आईपीएल के पहले से ही इन दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था। अपने खराब प्रदर्शन के चलते लगातार फैंस के गुस्से का शिकार हो रहे हार्दिक पांड्या की बीवी नतासा इस बार उन्हें चियरअप करने के लिए आईपीएल के किसी भी मैच में नहीं दिखी। जबकि अन्य क्रिकेटरों की पत्नियां लगातार अपने पति को सपोर्ट करती हुई देखी गई थी। वहीं इसके साथ ही 4 मार्च को नताशा के जन्मदिन पर भी हार्दिक ने कोई पोस्ट नहीं किया था। इसके अलावा नतासा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पांड्या का सरनेम भी हटा दिया है, जिससे जाहिर है कि काफी पहले से ही इन दोनों के बीच कुछ गड़बड़ चल रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.