Shehnaaz Gill got into trouble for dancing to Hania Aamirs Pakistani song
Shehnaaz Gill: पाकिस्तानी गाने और ड्रामे इंडिया में बहुत पॉपुलर हैं. भारतीय लोग पाकिस्तानी शोज़ को खुब पसंद करते हैं. हालाकि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया अकाउंट और YouTube चैनल बैन कर दिए गए थे. हालांकि, कुछ चैनल और सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया अकाउंट पर से बैन बाद में हटा लिया गया. वहीं अब हानिया आमिर और बिलाल अब्बास खान का “मेरी ज़िंदगी है तू” पाकिस्तान में ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर वीडियो बनाने के बाद शहनाज़ गिल मुश्किल में पड़ गई हैं. उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
हानिया आमिर के शो की बात करें तो, इसकी कहानी और लीड जोड़ी की केमिस्ट्री की तारीफ़ हुई है, लेकिन असल में इसका OST ही दिल जीत रहा है. आसिम अज़हर ने यह गाना मशहूर सबरी सिस्टर्स के साथ गाया है, और यह दिल को छू लेने वाला ट्रैक म्यूज़िक चार्ट्स में टॉप पर है और पूरे साउथ एशिया में बहुत पॉपुलर है.
शहनाज गिल ने भी गाने की तारीफ़ की. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह “मेरी ज़िंदगी है तू” गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “इस गाने की दीवानी हूं, और उससे भी ज़्यादा खुद की दीवानी हूं.” लोग वीडियो पर बहुत सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, “इंडियन एक्टर्स को भी पाकिस्तानी गाने पसंद आ रहे हैं.” दूसरे ने लिखा, “अरे, क्या तुम यही कर रहे थे, एक पाकिस्तानी ड्रामा गाने पर बेस्ड रील? मुझे तुम पर शर्म आ रही है, एक इंडियन सेलिब्रिटी.” एक और ने लिखा, “एक पाकिस्तानी सिंगर के गाने में क्या ढूंढने जैसा है?”
इस साल अप्रैल के आखिर में पहलगाम में हुए टेररिस्ट अटैक के बाद, इंडिया में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए हैं. इसमें हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान और माहिरा होकेन जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं. पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट बैन होने के बावजूद, इंडिया में उनके गानों की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है.
Santa Claus Live Tracking: हर साल, क्रिसमस ईव की आधी रात से शुरू होकर, NORAD सांता…
IND W vs SL W 3rd T20 Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा…
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और…
ISRO BlueBird-2 Satellite: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ गया है और इसका…
Headache Causes Symptoms Hindi: लोगों में सिरदर्द का होना एक आम समस्या है. यहां पर…
RRTS Viral MMS Case: पुलिस ने उस कपल की पहचान कर ली है जो चलती रैपिड…