Hindi News / Entertainment / Shehnaaz Gill Gifts A Very Expensive Car To Brother Shahbaz Badesha You Will Be Surprised To Know The Price

शहनाज गिल ने भाई शहबाज बदेशा को गिफ्ट की बेहद एक्सपेंसिव कार, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill Gifted Car to Brother Shehbaz Badesha: ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। शहनाज़ का क्यूट और चुलबुला अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill Gifted Car to Brother Shehbaz Badesha: ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। शहनाज़ का क्यूट और चुलबुला अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं, शहनाज़ गिल अपने भाई शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) की भी प्यारी बहन है। अब हाल ही में, शहनाज़ ने अपने भाई को लाखों की एक शानदार कार गिफ्ट कर उन्हें सरप्राइज कर दिया है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शहनाज़ गिल ने भाई शहबाज़ को गिफ्ट की एक्सपेंसिव कार

आपको बता दें कि सिंगर और यूट्यूबर शहबाज़ बदेशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक्सपेंसिव और लग्जरी गाड़ी की एक झलक शेयर की है। इस वीडियो में शहबाज को शोरूम में अपनी नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को रिवील करते हुए देखा जा सकता है। शहबाज़ वीडियो में अपनी पॉश ब्रैंड न्यू कार से मैच करते हुए ब्लैक कलर के आउटफिर में नजर आ रहें हैं। इस वीडियो में चॉकलेट केक से सजी एक मेज भी नजर आती है। केक पर “बधाई हो” लिखा गया है।

कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड का मां ने बता दिया नाम! 11 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ा रहे हैं एक्टर

Shehnaaz Gill Gifted Car to Brother Shehbaz Badesha

इस वीडियो को शेयर करने के साथ शहबाज़ बदेशा ने खुलासा किया कि उनकी प्यारी बहन शहनाज़ गिल ने उन्हें ये एक्सपेंसिव गाड़ी गिफ्ट में दी है। कैप्शन में शहबाज़ ने लिखा, “न्यू व्हील्स के लिए थैंक्यू बहन शहनाज गिल।”

शहनाज द्वारा भाई को गिफ्ट की गई कार की कीमत

वहीं, शहनाज गिल द्वारा अपने भाई शहबाज को गिफ्ट की गई कार की बात करें तो मार्किट रेट के मुताबिक, शहबाज की नई कार, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास 74.95 लाख से 88.86 लाख रुपए के बीच में है। शानदार राइड तीन वेरिएंट्स- एक्सप्रेशन, एक्सक्लूसिव और एएमजी लाइन के साथ आती है। कार में डीआरएल के साथ नए हाई-परफॉर्मेंस एलईडी हेडलैंप हैं।

 

Read Also: कार्तिक आर्यन का ‘चंदू चैंपियन’ से फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी (indianews.in)

Tags:

Shehnaaz GillShehnaaz Gill Instagramshehnaaz gill moviesShehnaaz Gill Newsशहनाज गिल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue