Hindi News / Entertainment / Shihan Hussaini Souths Famous Actor And Karate Expert Shihan Hussainis Death Shook The Film Industry Blood Cancer Took His Life

साउथ के नामचीन एक्टर और कराटे विशेषज्ञ शिहान हुसैनी की मौत से दहली फिल्म इंडस्ट्री, ब्लड कैंसर ने ले ली जान

Shihan Hussaini: फेमस साउथ एक्टर शिहान हुसैनी का चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। अभिनेता शिहान हुसैनी को ब्लड कैंसर था।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Shihan Hussaini: फेमस साउथ एक्टर शिहान हुसैनी का चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। अभिनेता शिहान हुसैनी को ब्लड कैंसर था। उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी और बताया कि अभिनेता का निधन हो गया है। उनके परिवार वालों ने फेसबुक पर बताया कि उनका पार्थिव शरीर शाम तक बेसेंट नगर स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा। अभिनेता ने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका कैंसर का इलाज काफी समय से चल रहा था। उनके निधन से परिवार काफी दुखी है। शिहान अपने परिवार के काफी करीब थे। साउथ सिनेमा में भी शिहान का बड़ा रुतबा था। उन्होंने कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी थी। इन सितारों में पवन कल्याण और थलपति विजय जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

परिवार ने पोस्ट कर दी जानकारी

परिवार की ओर से जारी पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एचयू (शिहान हुसैनी) हमें छोड़कर चले गए हैं एक अन्य पोस्ट में लिखा था, ‘प्रिय तीरंदाजों, अभिभावकों और कोचों, जो भी उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए एचयू के घर आ रहे हैं, कृपया अपनी वर्दी (कोई भी रंग ठीक है) में आएं, हो सके तो अपने धनुष-बाण के साथ आएं। उनके पार्थिव शरीर को शाम 7 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। सभी तीरंदाज शाम 5 बजे कुछ तीर चलाएंगे। इसके अलावा कराटे के अभ्यासी दोपहर 3 बजे अपनी किट के साथ पहुंचेंगे और इसके बाद कटास का प्रदर्शन होगा। शाम 7 बजे के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।’ दरअसल शिहान हुसैनी एक एक्टर होने के साथ-साथ एक मजबूत मार्शल आर्ट ट्रेनर और तीरंदाज भी थे।

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Shihan Hussaini

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Sonu Nigam पर हुई पत्थरबाजी, गाली-गलौच के साथ बोतल फेंकने लगे स्टूडेंट्स, सिंगर की इस हरकत पर भड़के छात्र?

कैंसर के बारे में बात कर चुके हैं एक्टर

शिहान हुसैनी ने हाल ही में गलता इंडिया से कैंसर से चल रही अपनी लड़ाई के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें इलाज के लिए किसी की मदद की जरूरत नहीं है, वह इस लड़ाई से लड़ रहे हैं और जीतेंगे। उन्होंने कहा, ‘हर दिन संघर्ष है, लेकिन मुझे कराटे का शौक है… मैं कैंसर के कारण अपने पसंदीदा काम से दूर नहीं रह सकता और वह है मार्शल आर्ट और तीरंदाजी।’ उन्हें हर दिन दो यूनिट खून भी चढ़ रहा था। उन्होंने अपने स्टूडेंट पवन कल्याण से उनका मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर खरीदने की अपील भी की थी।

सौरभ की हत्या के बाद कसौली ट्रिप पर निकली हत्यारिन मुसकान, प्रेमी साहिल के साथ करती रही ‘वो वाला कांड’, वीडियो देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे आप

Tags:

Shihan Hussaini
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue