ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Shruti Haasan Boyfriend Shantanu Hazarika ने कहा, हम क्रिएटिवली शादीशुदा हो चुके हैं

Shruti Haasan Boyfriend Shantanu Hazarika ने कहा, हम क्रिएटिवली शादीशुदा हो चुके हैं

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 23, 2022, 4:24 pm IST
ADVERTISEMENT
Shruti Haasan Boyfriend Shantanu Hazarika ने कहा, हम क्रिएटिवली शादीशुदा हो चुके हैं

shruti haasan marries boyfriend

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shruti Haasan Boyfriend Shantanu Hazarika: बॉलीवुड और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। अब एक बार फिर श्रुति हासन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बड़ी बात सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि श्रुति हासन के बॉयफें्रड शांतनु हजारिका ने खुलासा किया है कि दोनों ने शादी कर ली है। लंबे समय तक शांतनु हजारिका के साथ अपने रिलेशनशिप को छुपाने के बाद श्रुति ने अपना रिलेशनशिप आॅफिशियल कर दिया है।

वहीं अब हाल ही में शांतनु ने एक्ट्रेस संग अपनी रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अपने एक इंटरव्यू में शांतनु हजारिका ने श्रुति के साथ अपनी शादी के प्लान के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि दोनों की शादी हो चुकी है मगर ये नॉर्मल शादी नहीं बल्कि क्रिएटिव है। शांतनु ने बताया कि लॉकडाउन ने हमे और भी पेशेंस आ गए हैं। साथ ही एक अलग तरह की अंडरस्टैंडिंग बन गई है जो सिर्फ तब बनती है जब आप साथ रहते हैं। शांतनु ने आगे कहा हम क्रिएटिवली शादीशुदा हो चुके हैं। जो दिखाता है कि हमारा रिश्ता कितना मजबूत है। हम क्रिएटिव लोग हैं जो साथ में क्रिएटिव चीजें करते हैं। जो हमारे लिए बहुत जरुरी है। जब शादी की बात आती है तो इस बारे में अभी नहीं पता। देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।

शांतनु ने साथ ही बताया कि वह कैसे अपने रिलेशनशिप को काम से दूर रखते हैं। उन्होंने कहा कभी-कभी लोग श्रुति और उन्हें लोग काम के लिए क्रिटिसाइज करते हैं। ये इंडस्ट्री का भाग है। मैं इसे अपनी जॉब की तरह लेता हूं। बता दें शांतनु हजारिका एक डूडल आर्टिस्ट हैं जो म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार रफ्तार, डिवाइन, रित्विज जैसे कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। श्रुति और शांतनु एक-दूसरे को साल 2018 से जानते हैं और 2020 में दोनों ने साथ रहने के फैसला लिया था। लॉकडाउन में श्रुति और शांतनु साथ में थे।

Read More : 94th Academy Awards 27 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होंगे

Read More: Dasvi Trailer मजाकिया जाट के किरदार में काफी जंच रहे हैं अभिषेक बच्चन

Read More:  Kangana Ranaut Birthday अपने जन्मदिन पर कंगना रनौत मां वैष्णों देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं

Read More: Martyrs Day 2022 बॉलीवुड एक्टर्स अजय देवगन और अनुपम खेर ने शहीद दिवस पर शहीदों को किया याद

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Shruti Haasan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT