India News (इंडिया न्यूज), Sikandar Movie New Poster: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसकी रिलीज नजदीक आ रही है। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। उससे पहले गुरुवार को होली के मौके पर मेकर्स ने सलमान के फैंस को तोहफा दिया है। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें उनकी तस्वीर है। सलमान खान जमकर तीखे मूड में नजर आ रहे हैं। एक तरफ आग जल रही है। तो वहीं, भाले जैसे हथियार उन्हें छेदते नजर आ रहे हैं। सलमान ने कैप्शन लिखा है, ‘हैप्पी होली। ईद पर मिलते हैं’।
Sikandar Movie New Poster
पोस्टर सामने आते ही भाईजान के फैंस ने कमेंट्स की झड़ी भी लगा दी है। नेटिज़ेंस दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। एक यूजर ने लिखा, ‘ईद का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म मेगा हिट होगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया पोस्टर।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ फिल्म ‘सिकंदर’ ही नहीं, भाईजान की हर फिल्म अलग अंदाज में शूट की जाती है। फिल्म का इंतजार है।’
View this post on Instagram
सलमान खान की इस फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.