India News (इंडिया न्यूज), Sikandar Trailer Review: सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है और उससे ठीक एक हफ्ते पहले ट्रेलर देखकर लोगों को फिल्म से जुड़ी कई बातें पता चल गई हैं। ज्यादातर फैंस को यह ट्रेलर पसंद आ रहा है, वहीं कुछ को इसमें कमियां भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर कई नेटिज़न्स फिल्म के ट्रेलर की ये कमियां गिनाते नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं ट्रेलर में ऐसा क्या देखने को मिला है कि नेटिज़न्स सोशल मीडिया पर बातें करने लगे हैं।
एक यूजर ने सलमान खान और वीएफएक्स को नंबर वन बताया और कुछ कमियां गिनाईं। यूजर ने लिखा- ‘कहानी नंबर 1 है, सलमान खान का प्रेजेंटेशन नंबर 1 है, एक्शन सीक्वेंस नंबर 1 है और वीएफएक्स नंबर 1 है। लेकिन रश्मिका की डायलॉग डिलीवरी थोड़ी कमजोर लगी।’ यूजर ने आगे लिखा- ‘कुछ सीन में भाई की डायलॉग डिलीवरी भी कमजोर लगी। और सत्यराज के अलावा कोई दमदार विलेन नहीं है, तो वो बात भी थोड़ी कमजोर है। हालांकि, कुल मिलाकर ये एक मस्त और फ्रेश कहानी है।’ हालांकि, फिल्म के ट्रेलर पर नेगेटिव रिव्यू देने वाले यूजर्स कम और पॉजिटिव रिव्यू देने वाले यूजर्स ज्यादा हैं। ज्यादातर यूजर्स ने इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर, धमाकेदार और सुपरहिट घोषित कर दिया है।
Sikandar Trailer
खैर, हमने जो कमेंट देखे, उनमें से ज्यादातर ट्रेलर और सलमान भाई की तारीफ करते नजर आए। हालांकि, उनमें से कुछ फिल्म में उनकी और रश्मिका मंदाना की डायलॉग डिलीवरी से नाराज दिखे। ऐसे नेटिजन्स के कमेंट यहां देखें। अब नेटिजन्स कितने सही और कितने गलत हैं, इसका अंदाजा आप नीचे ट्रेलर देखकर खुद ही लगा सकते हैं। और बाकी आपको फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा।