India News (इंडिया न्यूज़), Sonu Sood on Champions of Change Award: बीती रात यानी 30 जनवरी, 2024 को मुंबई में चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स (Champions of Change Award) महाराष्ट्र के पांचवे संस्करण का आयोजन किया। इस दौरान अपने फील्ड में विशेष योगदान देने वाली हस्तियों को इस खास सम्मान से नवाजा गया है। हिंदी सिनेमा के भी कई कलाकारों को सीओसी अवॉर्ड मिला है। उनमे से एक सोनू सूद (Sonu Sood) भी हैं। इस विशेष पुरस्कार को जीतने के बाद एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में अपनी खुशी का इजहार किया है।
सीओसी जीतकर खुश हुए सोनू सूद ने किया पोस्ट
हर साल की तरह इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स को आयोजित किया गया। सीओसी की विनर लिस्ट में इस बार सोनू सोदू का नाम भी शामिल रहा है। इस अवॉर्ड के मिलने के बाद सोनू काफी गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। बता दें कि इसको लेकर उन्होंने बुधवार, 31 जनवरी को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने इस अवॉर्ड सेरेमनी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
इस पोस्ट को शेयर करने के साथ सोनू सूद ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड महाराष्ट्र प्राप्त करने के लिए विनम्र और सम्मानित भारत के माननीय 37 वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालकृष्णन और माननीय न्यायमूर्ति ज्ञानसुधा मिश्रा (भारत के पूर्व न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सकारात्मक प्रभाव डालने के अवसर के लिए आभारी हूं, और मैं समाज और भारतीय फिल्म उद्योग की बेहतरी में योगदान देना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं। धन्यवाद, श्री नंदन झा (अध्यक्ष चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार समिति) सकारात्मक बदलाव के लिए प्रयास करने वाले व्यक्तियों के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए।”
इस वजह से मिलता है चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स
दरअसल, चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स को शिक्षा, सामाजिक विकास, राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य देखभाल और अपने-अपने फील्ड में (खेल, सिनेमा आदि) भारतीय मूल्यों को बढ़ावा और योगदान देने को लिए दिया जाता है। इस भारतीय पुरस्कार के लिए विजेता का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ती के पूर्व अध्यक्ष केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता में संवैधानिक जूरी के मेंबर्स के जरिए किया जाता है।
सोनू सूद का वर्कफ्रंट
सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आने वाले समय में फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में सोनू के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।
Also Read:
- Isha Malviya ने Bigg Boss 17 को लेकर किए कईं चौंकाने वाले खुलासे, बाथरूम में भी माइक्रोफोन होने की कही बात ।
- Lahore 1947 में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, Sunny Deol संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी ये हसीना ।
- Meera Chopra Wedding: प्रियंका-परिणीति की ये बहन बनने जा रहीं हैं दुल्हन, राजस्थान में इस दिन लेंगी सात फेरे ।