India News (इंडिया न्यूज़), Suhana Khan , दिल्ली: बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही अभी बॉलीवुड की दुनिया में कदम नहीं रखा है। लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर ग्लैमर की दुनिया में अपना सिक्का जमाती रहती है। ऐसे में कई बार सुहाना की फोटोज और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते है। जिसे इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते है। इसके साथ ही इस समय सुहाना अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
बता दें, जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान जल्द ही अभिनय के दुनिया में कदम रखने वाली है। लेकिन यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी। जिसे यह साफ हो गया है कि सुहाना अभी सिर्फ ओटीटी डेब्यू कर रही है। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि ‘द आर्चीज’ के रिलीज से पहले ही सुहाना के खाते में दूसरी फिल्म भी आ गई है। जिसमें वो अपने पिता यानी शाहरुख खान के साथ सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म में नजर आएंगी।
Suhana Khan
इस खबर के आने से तो ये बात साफ हो गई है कि सुहाना का थिएटरिकल डेब्यू उनके पिता के साथ ही होगा। सुहाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री जल्द ही ‘द आर्चीज’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म से उनके साथ अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
बता दें, सुहाना खान एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होने मेकअप के बड़े ब्रांड के साथ हाथ मिला लिया है। दरअसल, सुहाना खान न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन का नया चेहरा बन गई हैं, जिसका हाल ही में इवेंट रखा गया था। इस इवेंट के दौरान सुहाना ने अपने लुक और स्माइल की वजह से फैंस को दीवाना बना दिया। जिसके बाद से फैंस सुहाना को बॉलीवुड की दूसरी दीपिका पादुकोण कहने लगे।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: व्हाइट बिकिनी में मरमेड बनी अंजिनी धवन, तस्वीरें देख फैंस भरेंगे आहें