ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Sundri Movie शुभी शर्मा, यामिनी सिंह और जय यादव की फिल्म सुंदरी की शूटिंग शुरू

Sundri Movie शुभी शर्मा, यामिनी सिंह और जय यादव की फिल्म सुंदरी की शूटिंग शुरू

BY: Mukta • LAST UPDATED : October 1, 2021, 7:53 am IST
ADVERTISEMENT
Sundri Movie शुभी शर्मा, यामिनी सिंह और जय यादव की फिल्म सुंदरी की शूटिंग शुरू

Sundri Movie

इंडिया न्यूज, पटना :
भोजपुरी सिनेमा के एक्टर जय यादव, शुभी शर्मा, यामिनी सिंह और नवोदित आकाश यादव की भोजपुरी फिल्म सुन्दरी की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जोर शोर से हो रही है। फिल्म की शूटिंग माननीय मकसूदन सिंह खोरावल ब्लॉक प्रमुख (सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) के घर पर हो रही है।
गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर सभी एक्टर्स और डायरेक्टर के साथ-साथ निर्माता भी उत्साहित हैं। फिल्म सुंदरी के निर्माता महेश उपाध्याय ने बताया कि सुंदरी एक अलग जॉनर का सिनेमा है जिसमे एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलने वाला है। भोजपुरी दर्शकों का ख्याल रखते हुए इसे भव्य रूप से फिल्माया जा रहा है।
वहीं निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी ने बताया कि फिल्म सुंदरी की कहानी और इसकी पटकथा पर हमने काफी वर्कआउट किया है। फिल्म का कॉन्सेप्ट दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करेगा।
Sundri Movie के हीरो जय यादव भी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं क्योंकि हाल ही में शुभी शर्मा के साथ उन्होंने एक और फिल्म की है और यह जोड़ी सुंदरी में धमाल मचाने के लिए तैयार है। साथ ही यामिनी सिंह और जय यादव की कमेस्ट्री दर्शकों खूब रिझाएगी। इस फिल्म से नवोदित अभिनेता आकाश यादव को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म सुंदरी के लेखक सभा वर्मा हैं। संगीतकार विष्णु मिश्रा, गीतकार शेखर मधुर, शशिधर मिश्रा हैं। डीओपी माही शेरला, आर्ट डायरेक्टर मिलिंद सिंह, कोरियोग्राफर सुदामा मिन्ज, फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं। कार्यकारी निमार्ता मनोज पाण्डेय, स्टिल फोटोग्राफर अजय कुमार हैं।

 

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT