Hindi News / Entertainment / Sunny And Bobby Deol Welcomed Their New Daughter In Law Drishti As Their Daughter

सनी और बॉबी देओल ने अपनी नई नवेली बहू दृशा को बेटी मान, सोशल मीडिया पर अपनी खुशी की जाहिर

India News (इंडिया न्यूज़), Sunny and Bobby Deol Welcome Drisha Acharya, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी में काफी खुश नजर आए। बता दें कि करण देओल ने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी कर ली हैं। मुम्बई […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Sunny and Bobby Deol Welcome Drisha Acharya, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी में काफी खुश नजर आए। बता दें कि करण देओल ने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी कर ली हैं। मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में दोनों ने रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। इसके बाद सनी देओल की फैमिली में एक नया मेंबर शामिल हो गया है। सनी देओल के घर में उनकी बहू की एंट्री हो गई है, जिससे एक्टर और उनकी पूरी फैमिली काफी खुश नजर आ रही हैं। सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी नई नवेली बहू को बेटी मान, सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

सनी देओल ने बहू को माना बेटी

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Sunny and Bobby Deol Welcome Drisha Acharya

आपको बता दें कि एक्टर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने बेटे करण और दृशा की शादी की फोटोज शेयर की हैं।

इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिल गई है, ऊपर वाले की कृपा तुम दोनों पर बनी रहे बच्चों।”

बॉबी देओल ने भी पोस्ट कर जाहिर की खुशी

इसके साथ ही करण देओल के चाचा बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अपनी नई नवेली बहू को लेकर अपनी खुशी जाहिर की हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर किए हैं। पहली फोटो में वो दूल्हा-दुल्हन बने करण और दृशा के साथ दिखाई दे रहें हैं। जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी तान्या और बेटा भी दिखाई दे रहा हैं।

दूसरी फोटो में भी बॉबी देओल और उनकी पत्नी कपल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने भी एक खास कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “फैमिली में अब एक बेटी पाकर बहुत खुश हूं @drishaacharya और @imkarandeol ईश्वर की कृपा तुम दोनों पर बनी रहे।”

शादी के बाद हुआ ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन

18 जून को शादी के बाद इसी होटल में दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी अरेंज किया गया। दोनों के इस रिसेप्शसन में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इस कपल की शादी और वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

Tags:

Bobby DeolSunny Deolsunny deol instagramSunny Deol Post

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue